दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (5 फरवरी) को वोटिंग हो चुकी है, जिसके रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। वोटिंग के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच एक दूसरे पर सियासी हमलों के बाद आरोपों का और शुरू हो गया है। ताजा आरोप 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लगाया है।

 

आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग आम आदमी पार्टी के विधायकों को पार्टी में शआमिल होने के लिए पैसे का ऑफर दे रहे हैं। संजय सिंह ने कहा, 'आप के सात विधायकों को बीजेपी के कुछ तत्वों से फोन कॉल आए हैं, जिन्होंने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है।'

 

'ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें विधायक'

 

उन्होंने आगे कहा, 'हमने विधायकों से कहा है कि वे इस तरह की ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें और इसकी शिकायत करें। अगर कोई उनसे मिलता है, तो उसे छिपे हुए कैमरे से इसका वीडियो बनाना चाहिए। बीजेपी ने मतगणना से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और देश के बाकी हिस्सों की तरह बीजेपी ने दिल्ली में भी पार्टियों को तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है।'

 

सांसद ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को कुचलने की फिर से तैयारी कर रही है और उसने दिल्ली के चुनावों में अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने कई बार हमारे विधायकों और नेताओं को खरीदने का प्रयास किया है और कई बार वह सफल भी हुए। बीजेपी ने पैसे और जांच एजेंसी का डर दिखाकर हमारे विधायकों और सांसद को तोड़ा।'

 

बीजेपी ने पैसे, जूते, चप्पल और साड़ियां बांटी

 

वरिष्ठ आप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव में सरेआम पैसे, जूते, चप्पल और साड़ियां बांटी। लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई। मतदान वाले दिन रास्ते रोके गए, जंगपुरा विधानसभा में पैसे बांटे गए, लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने किसी एक छोटे अधिकारी पर भी एक्शन नहीं लिया।

 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम एक्जिट पोल्स आमने आ गए हैं। एक्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। ज्यादातर पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया है।