20 नवंबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला कर रही है। इस बीच राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी NCP (SP) के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को दावा किया कि पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र गलत हाथों में चला गया है और इसका पतन हुआ है। 

 

दरअसल, शरद पवार अपनी पार्टी के उम्मीदवार राहुल कलाटे के लिए प्रचार करने पुणे जिले के चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में आए थे। बता दें कि राहुल कलाटे का मुकबला भाजपा के शंकर जगताप से है। पवार ने कलाटे के समर्थन में एक रोड शो में हिस्सा लिया और एक जनसभा को भी संबोधित किया।

 

गलत हाथों में चला गया है महाराष्ट्र

इस दौरान उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र कभी देश में नंबर एक स्थान पर था, लेकिन हाल के दिनों में यह गलत हाथों में चला गया है, जिससे राज्य का पतन हो गया है।' एनसीपी (सपा) अध्यक्ष ने कहा कि चिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का भी अभाव है। पुणे के पास पिंपरी-चिंचवाड़ क्षेत्र एक ऑटो हब है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से यहां सत्ता में रहने वालों ने कोई विकास परियोजना पूरी नहीं की। चिंचवाड़ के बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने जनता से कलाटे को वोट देने का आग्रह किया। 

 

'मुझे यकीन है कि यहां अच्छे दिन वापस आएंगे'

पवार ने कहा कि कलाटे के पास बहुत अनुभव है क्योंकि वे पहले इस क्षेत्र से पार्षद थे। उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि यहां अच्छे दिन वापस आएंगे।' चिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र में, भाजपा ने दिवंगत पार्टी नेता लक्ष्मण जगताप की पत्नी, मौजूदा विधायक अश्विनी जगताप को हटाकर उनके भाई शंकर जगताप को उम्मीदवार बनाया है, जो अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 के राज्य चुनावों में, लक्ष्मण जगताप ने कलाटे को 38,000 से अधिक मतों से हराया था।

 

संविधान के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा

शरद पवार ने संविधान के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा। पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों में बीजेपी के लिए 400 सीटें चाहती थी, क्योंकि उनकी नजर भारतीय संविधान को बदलने पर थी। विपक्ष को लगा कि लोकतंत्र खतरे में है इसलिए एकजुटता दिखाई। उन्होंने कहा कि I.N.D.I गठबंधन इसी संविधान को बचाने के लिए बनाया गया है।