20 नवंबर को यूपी विधानसभा की 9 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी मौजूद रुझानों के हिसाब से एनडीए 7 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 2 सीटों पर सपा आगे चल रही है. एनडीए में भी 6 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर आरएलडी आगे है.

 

वहीं चौंकाने वाली बात है कि मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी सीट पर भी बीजेपी 33,000 वोटों से आगे है. यहां बीजेपी के रामवीर सिंह आगे चल रहे हैं. गाजियाबाद, जहां पर इस बार काफी कम वोटिंग हुई थी, उस सीट पर भी बीजेपी आगे है, और फूलपुर विधानसभा क्षेत्र, जिस पर माना जाता है कि कांग्रेस की अच्छी पकड़ है, वहां पर भी बीजेपी आगे चल रही है.

 

करहल और सीसामऊ सीट पर सपा आगे है. लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद यूपी विधानसभा उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए नाक का सवाल बना हुआ था. हालांकि, अभी तक जो आंकड़े आ रहे हैं उसके हिसाब से बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिख रही है.

 

इन रुझानों के आने के साथ ही तमाम नेताओं के बयान भी आने शुरू हो गए हैं.

 

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए एक फ्रॉड है. उन्होंने कहा, "यह 'परिवार विकास एजेंसी' है। इनकी असलियत लोगों के सामने आ गई है। लोकसभा में इन्होंने जो झूठ और फरेब फैलाया, वह अब नहीं चलेगा। समाजवादी पार्टी अब समग्रवादी पार्टी बनने जा रही है। ये पीडीए के नाम पर राजनीति करते हैं। लेकिन दलित बेटी का हत्यारा इनके साथ बैठा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए 2024 का यह विधानसभा उपचुनाव सपा जैसी पार्टी के अंत का संकेत है।"

 

मीरापुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी संबुल राणा ने कहा, 'मुझे जीत की पूरी उम्मीद है। मतगणना चल रही है, इंतजार करना चाहिए। चुनाव बहुत अच्छे चल रहे थे लेकिन मतदान के दिन जो हुआ उससे माहौल थोड़ा बदल गया है। प्रशासन लोगों को वोट नहीं डालने दे रहा था, उन्हें मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा था... लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जीतूंगी...'

 

 

यूपी सरकार में मत्री जयवीर सिंह ने कहा, 'वे गुंडागर्दी और बूथ कैप्चरिंग के दम पर चुनाव जीतने में विश्वास रखते हैं, हालांकि, जब भी चुनाव आयोग उन पर लगाम लगाने की कोशिश करता है, तो वे घबरा जाते हैं... इस बार वे देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है... हमारे (भाजपा) उम्मीदवारों को जबरदस्त समर्थन मिला है... इससे घबराकर वे (समाजवादी पार्टी) मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं... उन्होंने चुनाव आयोग को जो भी आरोप भेजे थे, वे सभी निराधार पाए गए हैं...'

 

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से बीजेपी 8 पर जीत हासिल करेगी. हमने समाजवादी पार्टी को कड़ी टक्कर दी है. चूंकि उनके समुदाय के मतदाता ज़्यादा हैं, इसलिए वे वहां बेहतर स्थिति में हैं..."

 


कितने बजे शुरू हुई थी वोटों की गिनती

वोटों की गिनती सुबह आठ बजे हुई थी. तब से अब तक काफी कुछ रुझान आ चुके हैं. हालांकि, पूरी पिक्चर शाम के 5 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा.