आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में हारने के बाद कहा है कि वे हार को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा है कि जनता का फैसला सिर-आंखों पर है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में जीत की बधाई भी दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जिन उम्मीदों के साथ बीजेपी सत्ता में आई है, उम्मीद है कि वह उन्हें पूरा करेगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज दिल्ली चुनावों के नतीजे आए हैं। जनता का जो भी फैसला आया है, मैं उसे पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। जनता का निर्णय सिर माथे पर। मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस आशा के साथ जनता ने उन्हें बहुमत दिया है, वे उन उम्मीदों और आशाओं पर खरा उतरेंगे।

'पानी, बिजली और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम किया है'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमें इन 10 सालों में जो भी मौका मिला है, उसमें हमने पूरा करने की कोशिश की है। शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य, पानी और बिजली के क्षेत्र में हमने काम किया है। लोगों की जिंदगी में राहत पहुंचाने की कोशिश की है। दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की कोशिश की है।'

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया हारे, रो पड़ीं कुमार विश्वास की पत्नी,आखिर क्यों

'सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे'
अरविंद केजरीवाल ने हार पर कहा, 'अब हम न केवल एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि समाज के काम आएंगे, लोगों के सुख-दुख में शामिल होंगे। हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आएंगे। हम लोगों के लिए राजनीति में आए हैं, हम उनके लिए काम करेंगे। हम आगे भी जनता के सुख-दुख में काम आएंगे।'

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव नतीजों पर स्वाति और कुमार विश्वास का पोस्ट देखा क्या?

कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने क्या दिया संदेश?
अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने बहुत मेहनत की है। उन्होंने इस चुनाव में बहुत मेहनत की है। मैं इस चुनाव के लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं।'