कांग्रेस ने दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली के पूर्व मेयर फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है। सूरी के इस सीट से चुनाव लड़ने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। फरहाद सूरी ने पटपड़गंज छोड़कर जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे मनीष सिसोदिया को लेकर कहा कि अगर उन्होंने वहां काम किया होता तो जंगपुरा से चुनाव लड़ने नहीं आते।
सूरी ने कहा कि सिसोदिया को अपनी मौजूदा सीट पर अपनी सिचुएशन पता है। वह लगातार मनीष सिसोदिया को घेर रहे हैं। लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी ने फरहाद सूरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने इंडिया ब्लॉक की सदस्य कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला है। आतिशी ने कांग्रेस पर बीजेपी के साथ मिली भगत करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बयानों और उसके एक्शन से ये बिल्कुल साफ हो गया है कि दिल्ली के चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीजेपी से सांठगांठ कर ली है।
बीजेपी से पैसे लेने का आरोप
उन्होंने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस पर बीजेपी से पैसे लेने का आरोप लगाए हैं। आतिशी ने कहा, 'हमें आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि दिल्ली में कांग्रेस के जो प्रत्याशी हैं उनके चुनाव का खर्चा बीजेपी से आ रहा है। बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशियों की फंडिंग कर रही है। इसमें प्रमुख नाम संदीप दीक्षित का है। उन्होंने आरोप लगाया कि दीक्षित को बीजेपी से फंडिंग मिल रही है।'
फरहाद सूरी का भी नाम
आतिशी ने कहा 'इनमें दूसरा नाम फरहाद सूरी हैं। जो जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। सुनने में आया है कि उनको बीजेपी से करोड़ों रूपये में फंड आ रहा है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहते हैं कि वो दिल्ली में बीजेपी को क्यों चुनाव लड़वा रहे हैं? अगर कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से दिक्कत हैं तो लोकसभा चुनाव में उन्होंने गठबंधन में चुनाव क्यों लड़ा? अरविंद केजरीवाल से क्यों प्रचार करवाया।'
अजय माकन के खिलाफ एक्शन ले कांग्रेस
सीएम आतिशी ने कहा कि अगर कांग्रेस का बीजेपी के साथ सांठगांठ नहीं है तो वह अजय माकन के खिलाफ एक्शन ले। कांग्रेस को केजरीवाल और मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वाले यूथ कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। कांग्रेस दिल्ली वालों को बताए कि संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी के पास चुनाव लड़ने का पैसा कहां से आ रहा है?
अगर कांग्रेस पार्टी अपने इन नेताओं के खिलाफ एक्शन नहीं लेती है तो आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के बाकी सभी घटक दलों से बात करेगी कि कांग्रेस के साथ अब एक अलायंस में नहीं रहा जा सकता क्योंकि ये साफ हो गया है कि कांग्रेस दिल्ली में बीजेपी को चुनाव लड़वाने और चुनाव जीताने का प्रयास कर रही है।