दिल्ली में विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है। जहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं वहीं इसमें कांग्रेस भी बीच में कूद पड़ी है।
वैसे तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं लेकिन दिल्ली में जहां तक बात है दोनों एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं।
खास बात यह है कि कांग्रेस का सुर भी बीजेपी के सुर से मिलता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शीशमहल बनवाने के लिए आलोचना कर रहे हैं वहीं अजय माकन ने यमुना में जहर मिलाने के उनके बयान की आलोचना की है।
तो विस्तार से जानिए कि राहुल गांधी और अजय माकन ने क्या कहा?
'शीशमहल में रहते हैं'
राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के पटपड़गंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल द्वारा शीश महल बनवाए जाने और देश के सबसे बड़े शराब घोटाले के लिए आलोचना की।
उन्होंने कहा, 'जब अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए थे तब उनके पास एक छोटी सी कार थी। उन्होंने एक नई तरह की राजनीति करने का वादा किया था। लेकिन जब गरीबों को सहायता की जरूरत थी, तब वह कहीं नहीं दिखे। जब दिल्ली में दंगे हुए तब वह कहीं नहीं दिखे।'
आगे शराब घोटाले को लेकर भी उन्होंने अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश की। राहुल गांधी ने कहा, 'आपने (केजरीवाल) कहा था कि आप स्वच्छ राजनीति करेंगे, लेकिन सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया। हमने केजरीवाल जी के घर की तस्वीरें देखी हैं, वह 'शीशमहल' में रहते हैं।'
उन्होंने मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले का आर्किटेक्ट कहा और बोले कि अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर शराब घोटाले के वह आर्किटेक्ट थे इसीलिए उन्हें पटपड़गंज से भागना पड़ा।
झूठ बोल रहे तो देशद्रोह
वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने सोमवार को केजरीवाल द्वारा यमुना पर दिए गए बयान पर कहा कि अगर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं तो यह 'देशद्रोह' है। अजय माकन का यह बयान बीजेपी के पक्ष में दिखता है क्योंकि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने भी कहा था कि केजरीवाल के यमुना में जहर वाले बयान के लिए उस पर मानहानि का मुकदमा करेगी।
अजय माकन ने कहा था कि अगर केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
दरअसल, सोमवार को दिल्ली की सीएम आतिशी ने यमुना में हरियाणा के द्वारा बढ़े हुए अमोनिया के स्तर वाला पानी छोड़ने का आरोप लगाया था। इसी पर अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि बीजेपी शासित हरियाणा दिल्ली में 'जहर' वाला पानी छोड़ने का आरोप लगाया था।
अगर इन दोनों बयानों पर गौर किया जाए तो ऐसा लगता है कि दोनों पार्टियों को अपने लिए खतरा आम आदमी पार्टी ही लगती है क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर उतने हमलावर नहीं दिखते जितनी कि दोनों पार्टियां आप पर हमले करते हुए दिखती हैं।
5 फरवरी को है चुनाव
बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। जहां आम आदमी पार्टी अपनी सत्ता को बचाने की मुहिम में लगी हुई है वहीं बीजेपी उससे सत्ता छीनकर खुद काबिज होने के लिए दमखम लगाए हुए है।
यह भी पढ़ेंः 12 घंटे के 2.47 लाख रुपये, ताहिर हुसैन को किन शर्तों पर मिल गई जमानत?