दिल्ली में पटेल नगर विधानसभा सीट काफी महत्त्वपूर्ण सीटों में से आती है। पश्चिमी दिल्ली के में स्थित यह विधानसभा सीट 3 उप-विभागों में बंटी हुई है। यह एक बड़ा क्षेत्र है जो 3 कॉलोनियों में बंटा हुआ है- पश्चिमी पटेल नगर, पूर्वी पटेल नगर और दक्षिणी पटेल नगर। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
क्या हैं समस्याएं
दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा सीट पर भी बाकी दिल्ली की तरह सड़क, बिजली और पानी को लेकर समस्या है। यहां पर सड़कों का चौड़ीकरण किए जाने की जरूरत है। सड़कों पर अवैध रूप से लोगों का अतिक्रमण है।
लोगों का कहना है कि बारिश में सड़कों की हालत काफी खराब हो जाती है और गलियों में पानी भर जाता है। इसके अलावा कुछ लोगों ने महिला सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की। साथ ही पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है।
राजनीतिक इतिहास
1993 में दिल्ली में विधानसभा के गठन के बाद से पहली बार हुए चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी। उसके बाद से फिर बीजेपी कभी भी इस सीट पर नहीं जीत पाई। 1993 में बीजेपी के मेवा राम आर्य ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1998 में हुए अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रमाकांत गोस्वामी ने बीजेपी से यह सीट छीन ली।
उसके बाद रमाकांत गोस्वामी 2003 और 2008 में फिर से जीत दर्ज की। लेकिन 2013 में आम आदमी पार्टी के उदय के बाद से इस सीट पर आप का कब्जा है। लेकिन इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अलग अलग लोगों को टिकट दिया। 2013 में आम आदमी पार्टी से वीणा आनंद ने, 2015 में हजारी लाल चौहान और 2020 में राजकुमार आनंद को टिकट दिया गया था।
2020 में थी क्या स्थिति
पिछले विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने ही इस सीट से जीत दर्ज की थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राज कुमार आनंद को जीत मिली थी। राजकुमार को कुल 73,463 वोट मिले थे जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले बीजेपी के प्रवेश रत्न को 42,528 वोट मिले थे। कांग्रेस के कृष्णा तीरथ को 3,382 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था।
2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी का कुल वोट शेयर 60.8 प्रतिशत था जबकि बीजेपी का वोट प्रतिशत 35.2 था।
खास बात यह है कि इस सीट पर उम्मीदवार वही हैं लेकिन उनकी पार्टियां अलग हैं। पिछली बार आम आदमी पार्टी से जीत दर्ज करने वाले राजकुमार आनंद इस बार बीजेपी के प्रत्याशी हैं और पिछली बार के बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश रतन इस बार आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।
क्या है जातिगत समीकरण
पटेल नगर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है। इस विधानसभा सीट पर कुल 21.55 फीसदी अनुसूचित जाति हैं। कुल वोटर्स की जनसंख्या करीब 2 लाख है।
इस बार कौन लड़ रहा?
पटेल नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के परवेश रतन और बीजेपी ने राजकुमार आनंद पर भरोसा जताया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से कृष्णा तीरथ चुनाव लड़ रही हैं।