बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपरस्टार की फीस को लेकर तमाम खबरें सामने आती रहती है। कुछ स्टार्स फिल्म में फीस की जगह प्रॉफिट लेते हैं। इस लिस्ट में आमिर खान का नाम शामिल। आमिर फिल्म स्टार होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों का प्रोडक्शन किया है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आमिन ने बताया कि मुझे लगता है कि स्टार की फीस को फिल्मों पर खर्च करना चाहिए। अगर आपकी फिल्म अच्छी होगी तो आप पैसा जरूर कमाएंगे।

 

आमिर ने अपनी फिल्म 'तारे जमीन पर' के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'एक समय ऐसा था जब लोग मुझसे कहते थे कि कोई डिस्लेक्सिया पर बनी फिल्म क्यों देखेगा लेकिन मुझे टॉपिक बहुत पसंद आई थी। मैं बहुत रोया था। मैं इस फिल्म पर बनाना चाहता था। मेरे फेवर में ये बात काम आया कि मैं फिल्म के बजट पर अपनी फीस का बोझ नहीं डालता। इस वजह से मेरी फिल्म 10 से 20 करोड़ में बन जाती है और मेरी फिल्म उतना पैसा तो कमा ही लेती है।

 

ये भी पढ़ें- कौन हैं 'छावा' के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर, लगातार दी हिट फिल्में

 

फिल्मों के प्रॉफिट से कमाते हैं पैसे

 

आमिर ने अपने इंटरव्यू में समझाया कि कैसे वह प्रॉफिट शेयर मॉडल से पैसा कमाते हैं। ये आर्टिस्ट का पैसा कमाने का पुराना तरीका है। वे लोग स्ट्रीट पर परफॉर्म करते थे। ऐसे में जिसे जो पसंद आता था वह उसे उतने रुपये दे देते थे। अगर आपकी परफॉर्मेंस उन्हें पसंद आती है तो जितना चाहे आपको दे सकते हैं।

 

अगर पसंद नहीं आया तो आप वहां से जा सकते हं। उसकी तरह मेरी फिल्मों के साथ होता है। अगर फिल्म चली तो मैं पैसे कमाऊंगा। अगर फिल्म फ्लॉप तो मुझे पैसे नहीं मिलेंगे। पिछले 20 साल से मैंने फीस नहीं ली।

 

ये भी पढ़ें-  करणवीर मेहरा ने जीते थे 50 लाख, डेढ़ महीने बाद भी नहीं मिला पैसा

 

आमिर क्यों नहीं फीस लेते फिल्म में फीस

 

उन्होंने '3 इडियट्स' का उदाहरण देते हुए कहा, 'आप जितने लोग मेरी फिल्म को देखेंगे। उतना पैसा फिल्म कमाएगी। मुझे भी उसमें से प्रॉफिट मिलेगा। इसका साफ मतलब है कि मेरी कमाई पूरी तरह से ऑडियंस पर निर्भर करती है। इससे मेकर्स पर भी बोझ नहीं पड़ता है। साथ ही मुझे भी टेंशन नहीं होती है कि फिल्म चलेगी नहीं तो क्या होगा। मेरे पास आजादी होती है कि जो कहानी पसंद आई, वो कर सकता हूं। हम फिल्म 15 से 20 करोड़ में बना लेते हैं'।