बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं। एक्टर इस समय को अपने परिवार के साथ स्पेंड कर रहे हैं। इसी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं। फैंस एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उनके पास एक्टिव होकर काम करने के लिए 10 साल ही बचे हैं। इसके बाद वो रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पास कम समय बचा है इसलिए मैं इस समय को अच्छे से इस्तेमाल करना चाहता हूं। एक्टर ने बताया कि मैंने अपने करियर में एक साथ छह प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है। इस बार मेरे पास अपने कारण है। अब जब मैंने ये फैसला ले लिया है तो मैं इन फिल्मों को नहीं छोड़ूगा। मेरे दिमाग में अगला ख्याल ये आया कि काम करने के लिए सिर्फ 10 साल बचे हैं।

 

70 की उम्र में आमिर होंगे रिटायर

 

उन्होंने आगे कहा, आप जिंदगी का भरोसा नहीं कर सकते हैं, आप कल मर सकते हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं कि मेरे पास 10 साल बचे हैं। मैं अभी 59 का हूं और 70 साल की उम्र तक में अच्छे से काम कर पाऊंगा इसलिए मुझे लगता है कि ये 10 साल मेरे लिए बहुत प्रोडक्टिव है। इससे भी ज्यादा मैं बूढ़ा हो रहा हूं। मैं नए यंग राइटर, डायरेक्टर और क्रिएटिव लोगों को सपोर्ट करना चाहता हूं। मैं नए लोगों के लिए प्लेटफॉर्म बनना चाहता हूं। मैं मानता हूं कि 70 साल में रिटायर हो जाऊंगा। इस वजह से मैं ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहता हूं।

 

इन फिल्मों पर काम कर रहे हैं आमिर

 

आमिर की आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' थी जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी जिसके बाद एक्टर ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा और दर्शील सफारी लीड रोल में हैं। इसके अलावा एक्टर सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 के प्रोड्यूसर है। फिल्म में सनी के साथ प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।