बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करती हैं। उन्होंने 'दंगल', 'पीके', 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वो अपने करियर की शुरुआत में अपनी हाइट को लेकर इनसिक्योर फील करते थे। नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ये खुलासा किया।

 

आमिर ने कहा, मैं 5 फीट 5 इंच हूं। मैं बॉलीवुड के बाकी हीरो के मुकाबले हाइट में छोटा था। इस वजह से मुझे अपने करियर की शुरुआत में इनसिक्योरिटी महसूस होती थी। नाना पाटेकर ने आमिर से पूछा कि क्या उन्हें अपनी हाइट को लेकर कोई इनसिक्योरिटी है? एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि हां, मुझे लगता था कि कहीं लोग मुझे इस वजह से एक्सेप्ट ना करें। ये मेरा डर था लेकिन मुझे बाद में एहसास हुआ कि इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

 

आमिर को 'टींगू' बुलाते थे लोग

 

ऐसा पहली बार नहीं है जब आमिर ने अपनी हाइट को लेकर बात की है। इसके पहले फिल्म 'तलाश' के प्रमोशन के दौरान भी उन्होंने बताया था कि लोग मुझे टिंगू बुलाते थे। 'दंगल' एक्टर ने कहा कि जब वो अपने करियर में आगे बढ़े तो उन्हें एहसास हुआ कि अपीयरेंस से कोई फर्क नहीं पड़ता जब आप अपने फैंस से मिलते हैं। इन चीजों से मुझे स्ट्रेस होता था। हमें बाद में एहसास होता है कि ये चीजें मायने नहीं रखती हैं। सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपना काम मेहनत और ईमानदारी के साथ करें। आपके काम से लोगों प्रभावित होने चाहिए और इसके अलावा कुछ मायने नहीं रखता है।

 

साल 2022 में आमिर ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में काम किया था। ये फिल्म ऑस्कर विनिंग फिल्म 'फॉरेंस्ट ग्रंप' का हिंदी रीमेक है। 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने अपने काम से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने कहा था मैं कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं। वह इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन' पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' के प्रोड्यूस भी हैं। फिल्म में सनी के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं।