बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख, सलमान और आमिर खान हैं। तीनों को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। तीनों ने अपनी कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। फैंस उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब तीनों किसी फिल्म में साथ में नजर आएंगे। अनंत अंबानी की शादी में तीनों साथ में नजर आए थे। अनंत और राधिका की शादी में तीनों ने साथ में परफॉर्मेंस दी थी। उस परफॉर्मेंस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। आमिर खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि तीनों साथ में जल्द किसी प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। आइए जानते हैं कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने क्या कहा?

 

तीनों खान्स साथ में करेंगे काम

 

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आमिर को सम्मानित किया गया। इस इवेंट में उन्होंने खुलासा किया कि वो शाहरुख और सलमान के साथ जल्द प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं। आमिर ने खुलासा किया कि छह महीने पहले ही तीनों ने साथ में इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैंने ही इस बारे में शाहरुख और सलमान से बात की। मैंने कहा कि अगर हम तीनों साथ काम नहीं करते हैं तो मौक छोड़ रहे हैं।

 

आमिर ने पहली भी जताई थी इच्छा

 

दंगल अभिनेता ने आगे कहा, दोनों ही साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसी के साथ हमारे जरूरी हैं कि ये अच्छी स्क्रिप्ट और उम्मीद करता हूं कि हम तीनों जल्द काम शुरू कर सकें। कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर भी आमिर ने दोनों खान्स के साथ काम करने की इच्छा जताई थी।

 

शो पर उन्होंने कहा था कि मैंने दोनों से कहा कि हम इतने सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। हमें एक फिल्म साथ में जरूर करनी चाहिए। ये ऑडियंस के साथ अनन्या होगा अगर हमने अपने करियर में कम से कम एक फिल्म में साथ में स्क्रीन स्पेस करना चाहिए। शो पर उन्होंने आगे बताया, हम उम्मीद करते हैं कि अच्छे निर्देशक अपनी दिलचस्प स्क्रिप्ट के साथ हमें अप्रोच करें।

 

वहीं, आमिर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस समय 'सितारे जमीन' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा और दर्शील सफारी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा वह सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' प्रोड्यूस कर रहे हैं। काम के साथ-साथ वह अपने परिवार को भी भी समय दे रहे हैं।