आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार माना जाता है। किसी भी बड़ी फिल्म में मेकर्स इन स्टार्स को साइन करना चाहते हैं। क्या आप जानते हैं शाहरुख खान की 'डर' और सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' पहले आमिर को ऑफर हुई थी। आमिर ने इन दोनों फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इतना ही नहीं शाहरुख और सलमान के करियर का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुई थी। 

 

उनसे लेटेस्ट इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्हें 'डर' और 'बजरंगी भाईजान' छोड़ने का पछतावा है। इसके जवाब में आमिर ने कहा, 'डर जो मैं कर रहा था फिर मैंने नहीं किया। उसके कारण कुछ और थे क्रिएटिव रिजन की वजह से रिजेक्ट नहीं किया था। मुझे लगता है कि अच्छा ही हुआ मैंने वो फिल्म नहीं की क्योंकि यशजी जो सुर पकड़ रहे थे वो शाहरुख पर ही सूट कर रहा था'।

 

ये भी पढ़ें- 'हमारे लिए नई बात नहीं...', करीना को गले लगाने पर शाहिद ने किया रिएक्ट

 

आमिर ने क्यों रिजेक्ट की थी 'डर' और 'बजरंगी भाईजान'

 

उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं वो करता तो कुछ और ही हो जाता क्योंकि मैं उस चीज को दूसरी तरह से देख रहा था। मुझे उस फिल्म को छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है क्योंकि वो फिल्म अच्छी बनी और कामयाब भी हुई। मैं उस सुर में नहीं खेलने वाला था। पीके स्टार से पूछा गया कि आपने बजरंगी भाईजान भी छोड़ दी थी'। 

 

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'हां, मैंने स्क्रिप्ट सुनी थी और राइटर से कहा था ये सलमान अच्छे से कर सकते हैं लेकिन लेखक सलमान के पास नहीं गए। बाद में कबीर खान इस स्क्रिप्ट को लेकर सलमान के पास गए। इतना ही नहीं मुन्ना भाई के लिए राजू चाहते थे कि मैं इसे करूं। वह मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आए और उन्होंने कहा कि कुछ बदलाव किए है ताकि इसका सीक्वल बनाया जाए'।

 

ये भी पढ़ें- 6 साल से लो बजट फिल्मों ने जीता OSCAR, महंगी फिल्में दूर क्यों?

 

क्या थी 'डर' और 'बजरंगी भाईजान' की कहानी

 

1993 में यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था। फिल्म में शाहरुख के काम को लोगों ने खूब पसंद किया। आज भी लोगों को उनका ये कैरेक्टर याद है। वहीं, सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' की बात करें तो ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा लीड रोल में थी। फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाले आम आदमी पर आधारित थी जो एक छोटी बच्ची को उसके घर पाकिस्तान भेजने का काम करता है।