आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी बॉलीवुड में फिल्म 'लवयापा' से डेब्यू करने वाले हैं। दोनों अपने फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों साथ में स्पॉट हो रहे हैं और लगातार इंटरव्यू देते दिखाई दे रहे हैं। इंडस्ट्री में हमेशा से नेपोटिज्म एक बड़ा मुद्दा है। अब इस मुद्दे पर इन दोनों स्टार किड्स ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि स्टारकिड होने का थोड़ा तो फायदा मिलता ही है।
रेडियो नशा से बातचीत के दौरान जुनैद ने कहा, 'जिस पोजिशन पर वो हैं, अपने पिता की वजह से हैं। इसके कई फायदे हैं। उन्होंने कहा कि जिस पोजिशन में हम हैं, हमें बहुत फायदे मिलते हैं। किसी ने मुझसे कोई निगेटिव नहीं कहा। मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं तो मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है'।
ये भी पढ़ें- बचपन में बेहद गुस्सैल थीं काजोल, मां तनुजा को हर वक्त सताता था ये डर
स्टार किड्स को होता है फायदा
उन्होंने आगे कहा, 'बिना मेरी कोई पब्लिक प्रेजेंस के प्रोड्यूसर्स मुझे कास्ट कर लेंगे। ये प्रिवलेज मुझे मेरे परिवार की वजह से मिलेगा'। कुशी कपूर ने भी कहा, 'हमारे पास जो प्रिवलेज हैं उसके लिए मेरे जैसे एक्टर्स को धन्यवाद कहना चाहिए। मेरे पास शिकायत करने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं बहुत खुश हूं जहां पर भी हूं'।
जुनैद ने पिछले साल सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की 'महाराजा' से एक्टिंग डेब्यू किया था। उनके साथ फिल्म में जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में थी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। वहीं, खुशी कपूर ने जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया था। 'लवयापा' दोनों की पहली थ्रिएटिकल रिलीज है।
ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी की बॉयोपिक में दिखेंगी तृप्ति डिमरी, OTT पर कब होगी रिलीज
'लवयापा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एचटी को दिए इंटरव्यू में खुशी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि मुझे बहुत ज्यादा स्ट्रेस है क्योंकि मैं बॉक्स ऑफिस नंबर को लेकर चिंतित हूं। इसके पीछे कई फैक्टर्स काम करते हैं लेकिन मेरे लिए ये बहुत खास पल है। मैं अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।