इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' (Singham Again) और 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) सिनेमाघरों में साथ में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे। 3 हफ्ते के बाद रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगने' की रफ्तार 'भूल भुलैया 3' के मुकाबले कम हो गई है। अनीज बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को दर्शकों ने ज्यादा पसंद किया है। आम लोग ही नहीं आमिर खान (Aamir Khan) को भी लगता है कि 'भूल भुलैया 3' ज्यादा अच्छी फिल्म है। इस बात का सबूत एक्टर का नया वीडियो दे रहा है। लाल सिंह चड्ढा एक्टर ने दोनों फिल्मों के क्लैश पर चुटकी ली है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में निर्देशक अनीस बज्मी और आमिर खान साथ में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अभिनेता कहते हैं कि उन्होंने आपकी 'भूल भुलैया' से टक्कर लेकर गलती कर दी। आमिर और अनीस का ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि आमिर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मजाक उड़ा रहे हैं।
वायरल हुआ आमिर का वीडियो
sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने 17 दिनों में 231.4 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने 231.26 करोड़ की कमाई की है। 'भूल भुलैया 3' के निर्देशक अनीज बज्मी ने एक इंटरव्यू में कहा था, दोनों फिल्मों के क्लैश पर बात करते हुए कहा था कि 2 करोड़ कम या ज्यादा कमाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। हमारे लिए ये ज्यादा जरूरी है।
'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ समेत तमाम सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल प्ले किया है। वहीं, कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। भूल भुलैया के बाकी पार्ट्स को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है।