फिल्म निर्देशक अभिषेक चौबे ने अपने करियर में एक बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'इश्किया' से डेब्यू किया था। फिल्म में विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म मेकर ने बताया कि पहले इस फिल्म की कास्टिंग बिल्कुल अलग थी जिसे पूरी तरह से बदलना पड़ा।

अभिषेक ने बताया, 'मुझे 'इश्किया' का आइडिया अपने गांव हो रही शादी से आया था। कैसे एक महिला घर के बैकग्राउंड में होकर सबकुछ देखती और संभालती है। मेरी इस कहानी को सभी राइटर ने मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि कहानी में कुछ सही नहीं और मुझे भी कही ना कही ऐसा लग रहा था। मैंने इस फिल्म की कहानी लिखने के लिए सबरीना धवन की मदद ली जिन्होंने द मॉनसून वेडिंग लिखी थी। मैं उनसे मिलने के लिए न्यूयॉर्क गया और वहां करीब एक महीने तक रहा। मेरे दिमाग में था कि फिल्म में प्रीति जिंटा, पंकज त्रिपाठी और इरफान निभाने वाले हैं। प्रीति ने फिल्म के ओके कर दिया था'।

 

अभिषेक ने बताया क्यों बदली 'इश्किया' की कास्टिंग

 

उन्होंने आगे बताया, 'शिमारू प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे। मेरे दिमाग में था सब सेट है और फिल्म करेंगे। जब मैं न्यूयॉर्क में था तो इरफान से मिला। उन्हें कहानी सुनाई। उन्होंने कहानी सुनने के बाद कहां यार ये कहानी मेरे पक्ष में नहीं जा रही है। उस फिल्म को उन्होंने करने से मना कर दिया। अब मैं भारत आया तो मैंने फिर से कास्टिंग पर काम किया। फिल्म की कहानी मैंने विद्या बालन को सुनाई वो तैयार हो गई। वहीं, नसीरुद्दीन का कहना था कि क्या तुम सच में मेरे साथ काम करना चाहती हो क्योंकि मैंने आज तक कभी स्क्रीन पर रोमांस नहीं किया है'।

 

अभिषेक ने 'ओमकारा', 'इश्किया', 'उड़ता पंजाब' समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी आखिरी फिल्म 'द किलर सूप' थी। हालांकि इस फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।