अजय देवगन का भांजा अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इंडस्ट्री में फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में अजय देवगन भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। राशा और अमन के साथ फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर भी प्रमोशन में जुटे हुए हैं।

 

अभिषेक अपनी फिल्मों में नए चेहरों को मौका देते हैं। उन्होंने 'केदारनाथ' में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान को लॉन्च किया था। उनकी फिल्में लीक से थोड़ा हटकर होती है। उनसे पूछा गया कि क्या एक चीज है जिससे वह ओब्सेस्ड है।

 

ये भी पढ़ें- सलमान और यश में कड़ी टक्कर! 2025 में इन 5 फिल्मों का चलेगा बोलबाला

 

अभिषेक ने क्यों कहा इंडस्ट्री नहीं है सपोर्टिव

 

अभिषेक ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे लिए ये बहुत ही खास प्रोजेक्ट है लेकिन इस इंडस्ट्री की बहुत खराब बात है कि आप कुछ भी नया ट्राई करते हैं तो आपका कोई सपोर्ट नहीं करता है। आपको कोई मोटिवेट नहीं करता है। वे आपको डिसमिस कर देते हैं। 'आजाद' मेरे लिए बहुत ही खास है। इसमें मैं एनिमल के साथ शूट कर रहा हूं। नए कमर्स को लॉन्च करना अपने आप में बहुत मुश्किल है। ऐसे में आपको बहुत सारी चीजें सोचनी पड़ती है। मैंने पहले भी नए स्टार्स को लॉन्च किया है। मैं राशा और अमन के लिए भी यही चाहूंगा। लोग इन दोनों को बहुत पसंद करें। ये इन दोनों के साथ-साथ मेरे लिए भी जरूरी है। मुझे इस फिल्म से बहुत उम्मीदे हैं'।

 

ये भी पढ़ें- 'इमरजेंसी' से Patal Lok 2 तक, इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

 

अभिषेक ने 'काई पो चे', 'केदारनाथ', 'फितूर' जैसी तमाम हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। वहीं, 'आजाद' की बात करते हैं तो फिल्म में राशा और अमन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली हैं। फिल्म के गाने और ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। रवीना की बेटी महज 19 साल की हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। फैंस राशा के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।