सलमान खान हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स में से एक हैं। फैंस उन्हें प्यार से भाईजान बुलाते हैं। इतना नाम-शोहरत होने के बावजूद वह सिंपल लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं और अपने को स्टार्स के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। उन्होंने फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' के दौरान आदि ईरानी के साथ काम किया था। आदि ने 'बाजीगर', 'वेलकम','ए थर्सडे' समेत कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में सलमान संग काम करने का एक्सपीरियंस बताया है।

 

आदि ईरानी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग के दौरान सलमान की वजह से उनके चेहरे पर कांच का छोटा टुकड़ा लग गया था। उनकी हालत ऐसी थी कि अगर वह काम करने से मना कर देते तो शूटिंग रूक जाती जिससे निर्माताओं का नुकसान होता। उन्होंने फर्स्ट एड ट्रीटमेंट लेने के बाद दोबारा शूटिंग शुरू कर दी।

 

ये भी पढ़ें- होली पर अकेले दिखीं सोनाक्षी, ट्रोल होने पर 'रज्जो' ने दिया जवाब

 

आदि को सलमान की वजह से चोट लगी थी

 

जब उनसे पूछा गया कि क्या 'दबंग' अभिनेता ने उनसे इस घटना के बाद माफी मांगी। इसके जवाब में आदिल ने कहा, 'वो तो जब पहले लगा तो बाहर निकल गया था। सॉरी कुछ नहीं बोला। वह सीधा अपने कमरे में जाकर बैठ गया'।

 

उन्होंने आगे बताया कि सलमान ने उन्हें अगले दिन फोन करके कहा था, 'आदि, मुझे माफ कर दो। मैं तुम्हारी आंखों में देख नहीं पाया। मुझे बहुत दुख है। उसने मुझसे बहुत अच्छे से बात की क्योंकि उसे घटना के लिए बुरा लग रहा था'। 'दिल' अभिनेता ने कहा, 'सलमान उन लोगों में से हैं जो आपको सॉरी नहीं बोलेंगे लेकिन उन्हें खेद महसूस हो रहा है'।

 

ये भी पढ़ें- होली पर नहीं चला जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' का जादू, कमाए इतने पैसे

 

अब्बास मस्तान की 'चोरी चोरी चुपके चुपके में रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा भी मुख्य भूमिकाओं में थीं। आदि ईरानी ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में है।