अभिनेत्री अदिति राव हैदरी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने काम से अलग पहचान नहीं की है। वह पिछले साल संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार'में नजर आई थीं। उनकी गजगामनी वॉक लोगों को खूब पसंद आई थी जो कि सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गया। संजय लीला भंसाली की सीरीज को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था।
अदिति ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि 'हीरामंडी' के लाइमलाइट के बावजूद मुझे काम नहीं मिला है। फराह खान के यूट्यूब चैनल पर उन्होंने इसके बारे में जिक्र किया। अदिति ने खुलासा करते हुए कहा, 'हीरामंडी के बाद काम का सूखा पड़ गया और इस कारण खाली समय में मैंने शादी कर ली'।
ये भी पढ़ें- कैसे रश्मिका को मिली Sikandar, सलमान संग 31 साल के एज गैप पर दिया जवाब
'हीरामंडी' के बाद बिब्बोजना को नहीं मिला काम
हीरामंडी की बिब्बोजान ने कहा, 'हीरामंडी करने के बाद हर कोई मेरे काम की तारीफ कर रहा था। लोगों के प्यार की बौछार हो गई है। मुझे ऐसा लगा अब तो जबरदस्त रोल मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगा यह क्या हो गया, काम का सूखा पड़ गया'। फराह ने आगे कहा, 'तभी तूने शादी कर ली'। वेब सीरीज हीरामंडी में अदिति ने बिब्बोजान का कैरेक्टर प्ले किया था।
इस सीरीज में उनके साथ मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, फरदीन खान और संजीदा शेख समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे।
ये भी पढ़ें- 'कुछ नयापन नहीं है', बॉलीवुड की भेड़चाल पर रणदीप ने कसा तंज
अदिति ने पिछले साल की शादी
पिछले साल अदिति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से शादी की। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें को अदिति रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा मूवी में अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है।