नामी बेस गिटारिस्ट और ए.आर.रहमान के संगीत ग्रुप की सदस्य मोहिनी डे ने बुधवार को अपने पति मार्क से तलाक की घोषणा की है। मोहिनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने पति से अलग होने की जानकारी दी है। बता दें कि यह खबर ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के अलगाव की खबर के तुरंत बाद आई।

 

मोहिनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर लिखा कि 'प्रिय दोस्तों, भारी मन से मैं और मार्क यह घोषणा कर रहे हैं कि हमने अलग होने का फैसला किया है। यह फैसला हमारे बीच आपसी सहमति से हुआ है। हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे, लेकिन हमने महसूस किया कि हमारी जीवन की प्राथमिकताएं अलग हैं। इसलिए अलग होना ही सबसे सही निर्णय है।"

मोहिनी और मार्क जारी रखेंगे काम

मोहिनी ने आगे लिखा कि 'हम अपने कई प्रोजेक्ट्स जैसे 'मामोगी' और 'मोहिनी डे ग्रुप्स' पर काम करना जारी रखेंगे। हमने हमेशा एक टीम के रूप में अच्छा काम किया है और यह जारी रहेगा।' मोहिनी ने अपने पोस्ट के अंत में सभी से निजता का सम्मान करने और इस कठिन समय में सकारात्मक रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'हम दुनिया में सभी के लिए प्यार और शांति की कामना करते हैं। आप सभी का समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है। कृपया हमारे इस फैसले का सम्मान करें और हमें बिना किसी धारणा के समझें।"

 

मोहिनी डे कोलकाता की एक प्रतिभाशाली बेस गिटारिस्ट हैं और 'गान बांग्ला' के विंड ऑफ चेंज प्रोजेक्ट का हिस्सा रही हैं। इसके साथ मोहिनी ने ए.आर. रहमान के साथ 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगीत कार्यक्रम और एलबम में अपने हुनर को दिखा चुकी हैं। अगस्त 2023 में मोहिनी ने अपना पहला एल्बम भी रिलीज किया था।

 

इससे पहले, ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने की घोषणा की थी। इसके ठीक बाद मोहिनी का अपने पति के साथ अलग होना, लोगों के मन अलग-अलग धारणाएं उठा रहा था। इस पर सायरा की वकील वंदना शाह ने एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत में सफाई देते हुए कहा 'रहमान और सायरा की तलाक से मोहिनी का कोई भी संबंध नहीं है।'