बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ग्लोबल स्टार हैं। एक्ट्रेस की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। एक्ट्रेस ने काम की वजह से कभी अपने उसूलों से समझौता नहीं किया। क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या ने किसिंग सीन की वजह से दो हॉलीवुड फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। 2000 के शुरुआत दशक में ऐश्वर्या ने हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी। एक्ट्रेस ने हॉलीवुड फिल्म 'द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस', 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' और 'प्रोवोक्ड' में काम किया है। नो किसिंग पॉलीसी की वजह से एक्ट्रेस ने हॉलीवुड की दो ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था जो उनका करियर बदल देती।

 

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या ने 2 एक्शन फिल्मों को ठुकरा दिया था। इस फिल्म में बाद में एंजेलिना जोली और चार्लीज थेरॉन को कास्ट किया था। ब्रैड पिट के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' के लिए ऐश्वर्या पहली पसंद थी। एक्ट्रेस ने दावा किया था कि वो फीमेल स्पाई फिल्म में किसिंग और इंटीमेट सीन्स देने में सहज नहीं थी जिस वजह से उन्होंने फिल्म को मना कर दिया था।

 

ऐश्वर्या ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट

 

उन्होंने हैनॉक के साथ भी काम करने से मना कर दिया था क्योंकि उस फिल्म में उन्हें विल स्मिथ के साथ किसिंग सीन करना था। टेलीग्राफ की रिपोर्ट में कहा गया था एक्ट्रेस के पास डेट्स की समस्या था जिस वजह से उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट किया। उस कैरेक्टर को बाद में एवा मेंडिस ने किया था। ऐश्वर्या ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था कि वेस्ट और यहां पर फिल्में अलग तरीके से काम करती है। वो आपसे मिलते हैं और आपको कुछ समय के लिए इंश्योरेंस की वजह से लॉक कर लते हैं।

 

जब तक पूरी फिल्म शेड्यूल नहीं होती है तब तक के लिए आप लॉक हो जाते हैं। मेरे लिए ये सब काफी नया था। आप स्क्रिप्ट की बात छोड़ दो। उन्होंने मुझे बताया कि फिल्म बहुत बड़ी है इसलिए आपको छह से नौ महीने के लिए लॉक किया जाएगा। मेरे पास और भी फिल्में थी और वर्क कमिटमेंट थे। इसलिए मैंने प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया।