अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं। 'स्काई फोर्स' का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। इस फिल्म को दिनेश विजान और अमर कौशिक ने प्रोडक्शन हाउस मैडॉक्स फिल्म्स ने जियो स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी देशभक्ति पर आधारित है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग इस तरह की फिल्म देखना पंसद करते हैं। फिल्म में अक्षय एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अक्षय और वीर धुआंधार एरियल एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। निर्देशकों ने इस फिल्म को सिंपल बनाया है। फिल्म का क्लाइमेक्स काफी इमोशनल है। आइए जानते हैं फैंस को ये फिल्म कैसी लगी।

 

ये भी पढ़ें- 'Kabir Singh से पहले मुझे नीचा दिखाया गया', शाहिद ने ऐसा क्यों कहा

 

जानें दर्शकों को कैसे लगी फिल्म

 

एक यूजर ने लिखा, अक्षय कुमार ने इस फिल्म में शानदार काम किया है। हर एक सीन आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस कराएगी। दूसरे यूजर ने लिखा, पहला हाफ अच्छा है और दूसरा हाफ एवरेज है। ये अक्की की पुरानी फिल्मों से बेहतर है। ये अक्षय का कमबैक नहीं है।

 

 

क्लाइमेक्स ने फैंस को रुलाया

 

 

ये भी पढ़ें- 'मुझे फर्क नहीं पड़ता...', सारा को डेट करने पर अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी

 

लोगों का कहना है कि फिल्म का क्लाइमेक्स आपके आंखों में आंसू ला देगा। फिल्म में असल देशभक्ति की कहानी को दिखाया गया है।

 

रियल स्टोरी पर बनी है ये फिल्म

 

फिल्म की कहानी भारत के इतिहास से जुड़े एक जाबाज सिपाही के बारे में है जिसने अपने जान की बाजी दांव पर लगाकर अपने साथियों की जान बचाई थी। फिल्म की कहानी भारत के बहादुर स्क्वाड्रन लीडर रहे Ajjamada Boppayya Devayya MVC के  लाइफ पर आधारित है। देवैया ने अपनी जान को जोखिम में डालकर 1965 में पाकिस्तान एयर फोर्स से टक्कर ली थी। उनके गायब होने के बाद कंमाडर ओ पी तनेजा उन्हें ढूंढने और अपने जज्बे को सलाम के लिए सम्मान दिलाने में अपनी जिंदगी लगा दी थी।