अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं। 24 जनवरी को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। फिल्म के गाने और ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म को भले ही पहले दिन धीमी शुरुआत मिली लेकिन वीकेंड पर 'स्काई फोर्स' ने ऊंची छलांग लगाई है। फिल्म का पहला वीकेंड काफी अच्छा रहा।
'स्काई फोर्स' को क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला। अगर फिल्म मंडे टेस्ट पास कर लेती है तो बॉक्स ऑफिस पर लंबा चलेगी। आइए जानते हैं फिल्म ने तीन दिनों में कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें- 'पाताल लोक' के बाद इस बात से डर गए थे जयदीप, बंद कर दिया था फोन
'स्काई फोर्स' ने वीकेंड पर कमाए इतने करोड़
'स्काई फोर्स' ने पहले दिन 12.25 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 80 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और 22 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन यानी 26 जनवरी को फिल्म ने 27.50 करोड़ कमाए। पहले वीकेंड में फिल्म ने 61.75 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, फिल्म मेकर्स का दावा है कि 'स्काई फोर्स' ने पहले दो दिन में 40 करोड़ का बिजनेस किया है। इसका मतलब है अक्षय की फिल्म ने कुल मिलाकर 70 करोड़ का बिजनेस किया है।
फिल्म के लिए मंडे टेस्ट पास करना जरूरी
ये भी पढ़ें- आरोपी के कपड़ों पर लगा खून सैफ अली खान का है या नहीं? सच्चाई चलेगी पता
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कमाई में उछाल पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू की वजह से आया है। अगर 'स्काई फोर्स' सोमवार को भी इस तरह से कमाई करती है तो फिल्म के लिए अच्छा रहेगा। ऐसे में मेकर्स के लिए मंडे टेस्ट बहुत जरूरी है।
'स्काई फोर्स' का निर्देशन अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। इस फिल्म को दिनेश विजान और अमर कौशिक ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यबस किया है। फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के 1965 के युद्ध पर आधारित है।