साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa: The Rule) कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दर्शक थिएटर्स में पुष्पाराज और श्रीवल्ली का रोमांस देखने के लिए बेताब हैं। 'पुष्पा 2' के कलाकार फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है। 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। फिल्म की टिकट काफी महंगी है। आइए जानते हैं दिल्ली-मुंबई में कितना है फिल्म का टिकट प्राइस।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के कुछ लग्जरी मल्टीप्लेक्स में 'पुष्पा 2' की एक टिकट का दाम 1800 से 1600 रुपये तक है। मुंबई में फिल्म के टिकट का दाम 2000 रुपये से ज्यादा है। 5 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 'पुष्पा 2' का टिकट सभी तेलुगू फिल्मों से ज्यादा महंगा है।

 

आंध्र प्रदेश सरकार ने महंगी की 'पुष्पा 2' की टिकट

 

आंध्र प्रदेश सरकार ने 'पुष्पा 2: द रूल' के टिकट की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसके लिए अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण का आभार व्यक्त किया है। अल्लू ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं दिल से आंध्र प्रदेश सरकार को टिकट की कीमत की बढ़ोतरी को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद करता हूं। ये फैसला तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के विकास और समृद्धि के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दिखाता है'।

 

कुछ जगहों पर रखी गई है स्पेशल स्क्रीनिंग

 

'पुष्पा 2' के टिकट की कीमत अब तक की किसी तेलुगू फिल्म से ज्यादा है। 4 दिसंबर को कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में स्पेशल स्क्रीनिंग रात रात 9. 30 बजे से होगी। इन प्रीमियर शो की कीमत सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों में 944 रुपये जीएसटी के साथ तय की गई है।

 

वहीं, तेलंगाना सरकार को राज्य में पुष्पा 2 के टिकट की कीमत बढ़ाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था। वहां प्रेड प्रीव्यू के टिकट की कीमत 1200 रुपये रखी गई थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। इस फिल्म का निर्माण मैत्री फिल्म मेकर्स ने किया है। फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है।