अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अल्लू अर्जुन-रश्मिका के अलावा फहाद फासिल भी मुख्य भूमिका में हैं। 'पुष्पा द राइज' में फहाद ने एसपी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को लेकर लगातार अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। पुष्पाराज के किरदार में अल्लू अर्जुन ने कमाल कर दिया। अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें रिव्यू।

 

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, ''पुष्पा 2', मेगा ब्लॉकबस्टर। वाइल्ड फायर एंटरटेनर। हर तरह से शानदार फिल्म है। अल्लू अर्जुन कमाल के लग रहे हैं। सुकुमार जादूगर है। बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ गया है'।

 

 

लोगों ने पुष्पा 2 को बताया -ब्लॉकबस्टर

 

एक यूजर ने लिखा, 'पुष्पा 2 का फर्स्ट हाफ ब्लॉकबस्ट है। अल्लू अर्जुन स्क्रीन पर कमाल लग रहे हैं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'फिल्म थोड़ी लंबी लगी। लेकिन डायरेक्टर सुकुमार ने अच्छा काम किया है'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'शानदार क्लाइमेक्स है। कई जगह पर फिल्म थोड़ी स्लो लगी। लेकिन फहाद और अल्लू अर्जुन के बीच में जबरदस्त एक्शन दिखा'। यूजर्स 'पुष्पा 2' को कंप्लीट मास एंटरटेनर मूवी बता रहे हैं। हालांकि श्रीवल्ली का किरदार कुछ खास नहीं नजर आया।

 

 

 

 

पहले दिन होगी इतनी कमाई

 

थिएटर्स में 'पुष्पा 2' का भौकाल देखने को मिल रहा है। सभी शोज हाउसफुल है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। वर्ल्ड वाइड फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म ने 'आरआरआर', 'बाहुबली', 'स्त्री 2' समेत कई फिल्मों के एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म वर्ल्ड वाइड 250 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।