साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए आज का दिन तमाम घटनाओं से भरा रहा। फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर पर भगदड़ मची थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। इसी मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इसी केस में उन्हें आज गिरफ्तार किया गया और निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अल्लू अर्जुन ने तुरंत ही हाई कोर्ट में याचिका दायर की और उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल गई।
महिला की मौत के मामले में पुलिस उनके घर पूछताछ करने के लिए पहुंची थी। उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया। अल्लू को मेडिकल जांच के गांधी अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया।
अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कहा जा रहा है कि वह इस केस के लिए अब तेलंगाना हाई कोर्ट की तरफ रुख करेंगे। उनके अरेस्ट को लेकर सेलेब्स और नेता लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
पुलिस ने दिया बयान
अल्लू अर्जुन को लेकर पुलिस ने बयान देते हुए कहा कि उन्हें अरेस्ट किया गया है। हम प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी जानकारी देंगे।
आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के अरेस्ट की खबर मिलते ही उनके घर पहुंचे थे। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी पहले से ही उनके घर पर मौजूद है। वरुण धवन ने अल्लू के अरेस्ट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि उनके उस घटना के लिए अकेले जिम्मेदार ठहराना गलत है।
तेलंगाना के सीएम ने दिया अल्लू के अरेस्ट पर रिएक्शन
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, 'सरकार का इसमें कोई हाथ नहीं है। कानून के कुछ अपने नियम हैं और उसी हिसाब से चीजें हो रही हैं'। वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बंदी संजय ने कहा, 'नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर अल्लू अर्जुन को इस तरह से उनके घर से ले जाना बहुत गलत है। उन्हें कपड़े बदलने तक का समय नहीं दिया गया है'। अल्लू के फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महिला के पति ने कहा कि वो इस को वापस ले लेंगे। इस घटना में अल्लू अर्जुन की गलती नहीं है। अगर उन्हें पता होता कि पुलिस उन्हें अरेस्ट कर लेगी तो वो केस नहीं करते। उन्होंने बताया कि मेरे बेटे को फिल्म देखना पसंद है इसलिए मैं अपने परिवार के साथ थिएटर में गया था।
क्या है पूरा मामला
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर था। फिल्म के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन भी अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों के बीच में भगदड़ मच गई थी। इसी भगदड़ में एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी और उनका 8 साल का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया था। इस मामले में महिला के परिवार ने अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। हालांक अल्लू ने परिवार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था। उन्होंने परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजे देने की बात कही थी।