अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। कपल की शादी पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बच्चन परिवार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। जया बच्चन की वजह से अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार पड़ गई है। दोनों के बीच तलाक की खबरें चर्चा में हैं। हालांकि कपल ने अपने तलाक की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इन सबके बीच लंबे समय बाद अभिषेक की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म प्रमोशन के दौरान जूनियर बच्चन लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। अभिषेक ने अपनी पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ाव के बारे में बात की। एक्टर ने पत्नी ऐश्वर्या का हमेशा साथ देने के लिए धन्यवाद किया।

 

अभिषेक बच्चन ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे घर से बाहर निकलकर फिल्में करने का मौका मिलता है। ये सब मेरी पत्नी ऐश्वर्या की वजह से है क्योंकि वो बेटी अराध्या का हमेशा ध्यान रखती हैं। बच्चे आपके बारे में इस तरह से नहीं सोचते हैं। वो आपको माता-पिता के रूप में देखते हैं।

 

बच्चों के लिए जया ने एक्टिंग से लिया ब्रेक

 

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अपने बचपन में भी पेरेंट्स की कमी महसूस नहीं हुई। जब मेरे पिता 1970 में अपने करियर के पीक पर थे। मेरी मां जया बच्चन ने 1976 में मेरे जन्म के बाद करियर को पीछे रखा। मैंने एक बच्चे के रूप में कभी ऐसा नहीं सोचा। मेरी मां ने फिल्मों में एक्टिंग करना बंद कर दिया। मेरी मां मेरे जन्म के बाद अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करना चाहती थीं। लेकिन हमें कभी अपने पिता की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि काम के बाद आदमी रात को अपने घर लौटता है'।

 

सासु मां जया की राह पर चलीं ऐश्वर्या 

 

ऐश्वर्या ने भी आराध्या के जन्म के 4 साल तक अपने काम से ब्रेक लिया। उन्होंने साल 2015 में संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' से कमबैक किया। पिछले 10 सालों में जज्बा एक्ट्रेस कुछ ही फिल्मों में नजर आईं जिसमें सरबजीत, ऐ दिल है मुश्किल, फन्ने खान, पोनिन्नियन सेल्वन शामिल हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या ने साथ में साल 2007 में शादी की थी।

 

2011 में ऐश्वर्या ने बेटी अराध्या का जन्म दिया। ऐश्वर्या ने हाल ही में बेटी का 13वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया। हालांकि उन फोटो में अभिषेक नजर नहीं आए। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर रेमो डिसूजा की 'बी हैप्पी', तरुण मनसुखानी की 'हाउसफुल 5' और सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर 'द किंग' में नजर आएंगे।