बच्चन परिवार की इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान है। अमिताभ से लेकर अभिषेक बच्चन तक की अपनी फैन फॉलोइंग है। बच्चन परिवार की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। उनके घर प्रतीक्षा और जलसा के बाहर फैंस उनसे मिलने आते हैं। बच्चन परिवार के हर इवेंट को पैपराजी कवर करता है लेकिन एक ऐसा दौर भी था जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें बैन कर दिया था। अमिताभ को देखते ही फोटोग्राफर्स अपना कैमरा नीचे रख देते थे।

 

आपको जानकर हैरानी होगी कि बच्चन परिवार को एक नहीं बल्कि दो बार पैप्स ने बैन किया था। आइए इन दोनों किस्सों के बारे में जानते हैं। दरअसल अमिताभ और राजीव गांधी करीबी दोस्त थे। इमरजेंसी के दौरान कई फिल्मी मैग्जीन्स को बैन कर दिया गया था। इस बैन की वजह से मीडिया हाउस को काफी नुकसान हुआ था।

 

ये भी पढ़ें- सैफ पर हुए हमले में पुलिस का नया खुलासा, हमलावर नहीं था अकेला!

 

मीडिया को लगा था कि अमिताभ ने अपने स्टारडम का इस्तेमाल करके स्टारडस्ट मैगजीन को बैन करवा दिया है। इस बात से मीडिया बिग बी से काफी नाराज था। इमरजेंसी हटने के बाद सिनेब्लिट्ज और स्टारडस्ट जैसी बड़ी मैग्जीन्स ने मीटिंग बुलाई और फैसला किया कि अमिताभ का खबरें और फोटो पब्लिश नहीं करेंगे।

 

अमिताभ को जब ये बात पता चली तो उन्होंने भी गुस्से में कह दिया कि किसी मैगजीन को इंटरव्यू नहीं देंगे और ना ही फोटोशूट कराएंगे। जिस ग्रुप फोटो में अमिताभ खड़े होते थे तो उन्हें हटा दिया जाता था। ये चीजें उन्हें अखरती थी इसलिए वह खुद ही ग्रुप फोटो में साइड में खड़े होने लगे थे।

 

'कुली' की शूटिंग के दौरान चीजें हुई थी ठीक

 

ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी से बरखा मदन तक, इन एक्ट्रेस ने अपनाया अध्यात्म

 

जब 'कुली' के सेट पर अमिताभ घायल हुए थे तब उन पर लेख लिखा। बिग बी स्टारडस्ट के ओनर नारी हीरा से मिला उन्होंने कहा कि आप तो मुझसे नाराज थे। नारी ने कहा, 'हम चाहते कि आप फेल हो जाएं लेकिन ये कभी नहीं चाहते थे कि आप मर जाएं'। हालांकि अमिताभ को बाद में सफाई देने पड़ी थी कि इमरजेंसी के दौरान प्रेस सेंसरशिप में उनका कोई हाथ नहीं था।

 

ऐश-अभिषेक की शादी पर मचा था बवाल

 

विरंदर चावला ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में दिवंगत राजनेता अमर सिंह की सिक्योरिटी ने पैपराजी के साथ बदतमीजी की थी। उनकी सिक्योरिटी ने बहुत बुरा बर्ताव किया। विरंदर ने बताया कि इस किस्से की वजह से पैपराजी बच्चन परिवार से नाराज हो गए थे। इस वजह से उन्होंने बच्चन परिवार को बैन कर दिया था। कुछ महीनों तक ये चीजें चली थी फिर अमिताभ बच्चन मीडिया के साथ मीटिंग की और उनसे अच्छे से बातचीत की। इस वजह से बैन हटा लिया गया।