बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। नए साल पर फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं।

 

दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में अगस्त्य के साथ और अक्षय कुमर की भांजी सिमर भाटिया में मुख्य भूमिका में हैं। सिमर की यह पहली फिल्म है।

 

यह भी पढ़ें- नए साल पर Spirit का पोस्टर रिलीज, इंटेंस लुक में नजर आए प्रभास और तृप्ति डिमरी

'इक्कीस' ने जीता दर्शकों का दिल

'इक्कीस' को लेकर दर्शक लगातार सोशल मीडिया पर रिव्यू दे रहे हैं। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पब्लिक रिएक्शन पढ़ लें। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने 'इक्कीस' को दिल छू जाने वाला बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'एक दिल छू जाने वाली सच्ची कहानी। धर्मेंद्र यादगार हैं, जयदीप अहलावत आउटस्टैंडिंग और अगस्त्य नंदा बहुत आत्मविश्वासी हैं। फिल्म के निर्दशक श्रीराम राघवन ने शानदार तरीके से कहानी को कहा है।'

 

 

 

 

 

 

एक यूजर ने लिखा, 'इक्कीस भारतीय ऑडियंस का दिल जीत लेगी। धर्मेंद्र यादगार हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'धर्मेंद्र आखिरी तक आपके साथ रहेंगे। क्या लीगेंसी। फिल्म की कहानी बहुत इमोशनल है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं इस फिल्म को धर्मेंद्र के लिए देख रहा हूं।'

 

यह भी पढ़ें-  KBC 17 के आखिरी एपिसोड में लगातार 32 मिनट गाते क्यों रहे अमिताभ बच्चन?

मुकेश छाबड़ा ने धर्मेंद्र को किया याद

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने लिखा, 'धर्मेंद्र सर का ग्रेस कमाल का है। इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि वह हमारे बीच में नहीं है। अगस्त्य नंदा की मासूमियत और ईमानदारी सचमुच चमकती है। जयदीप अहलावत ने हैरान कर दिया।' Sacnilk.Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 2 से 3 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है।

इक्कीस की कहानी

फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर फिल्म की कहानी है। उन्होंने अकेले ही 10 टैंकों को नष्ट कर दिया। 1971 के युद्ध में वह वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्हें उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। 21 साल की उम्र में उन्हें शहादत हासिल हुई थी।