हर किसी को बॉलीवुड की चमक-धमक दिखती है। लोगों को स्टार्स का नाम और पैसे दिखता है। लेकिन सितारों को इस चमक धमक वाली दुनिया के पीछे की काली सच्चाई के बारे में लोगों को नहीं पता है। बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो एक दौर में अपने करियर के पीक पर थे। लेकिन आज के समय में उनके पास काम नहीं है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने पिता चंकी पांडे के मुश्किल दौर के बारे में बात की।

 

एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने अपने पिता के उतार-चढ़ाव भरे करियर को करीब से देखा है इसलिए मैं सक्सेस और फेलियर को लेकर बहुत ग्राउंडेंड हो गई हूं। अनन्या ने कहा, मेरे पिता के पास लंबे समय तक काम नहीं था। जब मेरा जन्म हुआ था तब उनका करियर खत्म हो चुका था।

 

अनन्या ने पिता के मुश्किल दौर के बारे में बात की

 

अनन्या ने राज शमशानी के पोडकॉस्ट में बताया था, 'जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे पिता अपने करियर के लो फेज में थे। 80 और 90 के दशक में वो बड़े एक्टर थे। लेकिन बाद में उन्होंने दूसरा काम शुरू कर दिया। बहुत लंबे समय तक उनके पास काम नहीं था। मैंने उन्हें घर में बैठे देखा है। जब मैं बच्ची थी। मैं उनके साथ एक या दो बार फिल्म के सेट पर गई होंगी। ऐसा नहीं था कि वो उनके पास बहुत काम और वो बिजी थे। लोग हमारे घर के बाहर उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए खड़े रहते थे। मैं ये सब देखकर बड़ी नहीं हुई हूं।'

 

पिता संग कैसा है अनन्या का रिश्ता

 

खो गए हम कहां एक्ट्रेस से पूछा गया कि आप अपने पिता की कौन सी चीज को अपनाना चाहेंगे। अनन्या ने कहा, 'मैं उनकी वर्सेटेलिटी और खुले विचारों को अपनाना चाहूंगी। उन्होंने हर तरह के किरदार किए हैं। उन्होंने लीड रोल भी किए और छोटे रोल्स भी किए हैं। उन्होंने निगेटिव रोल भी प्ले किए हैं।

 

एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे पिता और मेरे बीच में कुछ चीजों के लेकर मतभेद होता है क्योंकि उन्होंने अलग स्कूल ऑफ ड्रामा और एक्टिंग से पढ़ाई की। उन्हें लगता है कमर्शियल फिल्में ज्यादा जरूरी है। एक्ट्रेस ने कहा, मैं इस जेनरेशन की एक्टर हूं उसमें मुझे हर चीज थोड़ी-थोड़ी करनी है। मेरे लिए फिल्म नहीं किरदार ज्यादा जरूरी है। मैंने ओटीटी सीरीज 'कॉल मी बे' की। उसमें लोगों को मेरा काम पसंद आया था और उन्होंने कहा था मैं कभी नहीं चाहता था कि तुम ओटीटी करो।