बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स और फिल्म मेकर के बीच में तकरार होना आम बात है। कई बार स्टार्स और निर्देशक के बीच में क्रिएटिव डिफ्ररेंस की वजह से भी झगड़ा हो जाता है। हम बात कर रहे हैं 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) के निर्देशक अनीस बज्मी (Anees Bazmee) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की। दोनों साल 2023 में एक फिल्म पर काम कर रहे थे। लेकिन कुछ कारणों की वजह से ये फिल्म बंद हो गई। रिपोर्ट में दावा किया गया कि शाहिद और अनीस के बीच में क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से ऐसा हुआ है। अब फिल्म मेकर ने शाहिद संग हुए विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अनीस ने कहा कि मुझे लगता है कि उनमें बहुत प्रतिभा है। मेरे दिमाग में अभी भी वो प्रोजेक्ट है। मेरे मन में किसी के लिए कोई गिला शिकवा नहीं है।

 

शाहिद संग दुश्मनी पर अनीस ने तोड़ी चुप्पी

 

'भूल भुलैया 3' निर्देशक की फिल्म पर पिछले साल अगस्त महीने में काम शुरू होने था। इस फिल्म में शाहिद के साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में थी। लेकिन ये फिल्म बीच में बंद हो गई थी। फिल्म मेकर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में हिंट दिया कि वो शाहिद के साथ उस कॉमेडी में फिर से काम करना चाहते है। निर्देशक ने कहा, मेरे दिमाग में अभी वो फिल्म है। उन्होंने कहा कि मुझे शाहिद के साथ काम करके खुशी होगी। भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर ने कहा, मुझे किसी से ना दुश्मनी है ना नाराजगी। 

 

शाहिद संग काम करना चाहते हैं अनीस

 

अनीस ने कहा, मुझे लगता है कि फिल्म मेकिंग के लिए आपसी समझ और ईमानदारी जरूरी है। किसी भी तरह के भ्रम से बचने के लिए स्पष्ट बातचीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा अपना काम करने के स्टाइल है। इतने सालों के अनुभव के बाद मुझे समझ आया कि हर व्यक्ति के काम करने का अपना स्टाइल है। उसी तरह शाहिद की अपनी सोच और काम का स्टाइल है। वो बेहतरीन एक्टर हैं।

 

अनीस ने कहा, शाहिद आज भी मुझसे उतनी ही इज्जत और प्यार से मिलते हैं। हम दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। मुझे लगता है कि हम जरूर किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अनीस की फिल्म भूल भुलैया 3 थिएटर्स में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में कार्तिक, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं।