अनिल कपूर की फिल्म 'नायक: द रियल हीरो' सिनेमाघरों में साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल के साथ रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में अमरीश पुरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बलदेव चौहान का रोल प्ले किया था। जबकि अनिल ने पत्रकार शिवाजी राव की भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म का आइकोनिक सीन है जब शिवाजी राव मुख्यमंत्री बलदेव चौहान का इंटरव्यू लेते हैं। इस फिल्म का निर्देशक एस शंकर ने किया है। क्या आप जानते हैं कि यह आइकोनिक सीन रियल लाइफ घटना से प्रेरित है।
ये भी पढ़ें- संजय कपूर का शव भारत लेने में हो रही है देरी, कहां होगा अंतिम संस्कार?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के जीवन से प्रेरित है फिल्म का सीन
दरअसल, 1974 में अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने अपने कार्यकाल के दौरान इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे का कारण स्कैंडल और वियतनाम के साथ अमेरिका की बुरी हार थी। उनके इस्तीफे के दो साल बाद यानी 1977 में ब्रिटिश जर्नलिस्ट डेविड फ्रॉस्ट ने उन्हें एक इंटरव्यू के लिए अप्रोच किया था। निक्सन के स्टॉफ को लगा था कि यह इंटरव्यू उनकी पब्लिक इमेज सुधारने के लिए बहुत अच्छा होगा। यह इंटरव्यू है लेकिन इसे किसी अमेरिकी चैनल ने नहीं खरीदा।
चलचित्र टॉक की वीडियो के मुताबिक, इस इंटरव्यू को बाद में डेविड फ्रॉस्ट ने अपने पैसों से प्रोड्यूस किया और फिर खुद चार अलग स्लॉट्स खरीद करके इसे टेलिकास्ट किया। इस इंटरव्यू में निक्सन से फ्रॉस्ट ने पूछा था कि क्या विरोधी पार्टी का फोन टैब करना सही है। इसका जवाब देते हुए निक्सन ने कहा था, 'अगर राष्ट्रपति कोई चीज कर रहा है तो इसका मतलब है कि वह गैर कानूनी नहीं है'। इस इंटरव्यू से प्रभावित होकर निर्देशक एस. शंकर ने नायक का इंटरव्यू सीन बनाया था।
ये भी पढ़ें- Squid Game 3 का ट्रेलर आउट, प्लेयर नंबर 456 लेगा फ्रंटमैन से बदला
तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है नायक
'नायक' तमिल फिल्म 'मधुवलन' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन भी एस. शंकर ने साल 1999 में किया था। फैंस चाहते हैं कि नायक का सीक्वल आना चाहिए। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ है।