बॉलीवुड अभिनेत्री अनु अग्रवाल भले ही फिल्मों से दूर है लेकिन उनकी आज भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। अनु को फिल्म 'आशिकी' से घर घर में पहचान मिली थी। इस फिल्म में उनके साथ राहुल रॉय लीड रोल में थे। फिल्म में अनु और राहुल की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 'आशिकी' 1990 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अनु अपने समय की हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक थीं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अनु ने बताया कि उन्हें आज तक आशिकी फिल्म की पूरी फीस नहीं मिली है। हालांकि मैंने उनसे बाद में बच हुए पैसे मांगे भी नहीं।
ये भी पढ़ें- सुनील ने C सेक्शन को नॉर्मल डिलीवरी से आसान बताया, पीछे पड़े ट्रोल्स
अनु को आज तक नहीं मिली 'आशिकी' की पूरी फीस
अनु से पूछा गया कि क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि क्रू या फिल्म मेकर ने आपसे कोई वादा किया हो और आज तक पूरा नहीं हुआ हो। अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे आज तक आशिकी के पूरे पैसे नहीं मिले है। मुझे अभी तक अपनी फीस के 60 % ही मिले हैं और 40% बाकी है'। अनु से पूछा गया कि क्या आपने बाद में पैसे मांगे थे?
उन्होंने आगे कहा, 'नहीं, जाने दो। उस समय मैंने मॉडलिंग से बहुत पैसे कमाया था। मैं ब्रांड एंबेसडर थी। मैं पहली भारतीय एक्ट्रेस थीं जो किसी ब्रांड की एंबेसडर बनी थी। उस समय में एक्टर नहीं होते थे। सिर्फ क्रिकेट के ही होते थे, इसलिए ठीक है यार। ये मेरा गिफ्ट है उनको'।
ये भी पढ़ें- 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स संग अनबन पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी
एक्सीडेंट के बाद अनु ने छोड़ी इंडस्ट्री
'आशिकी' के बाद अनु ने कई हिट फिल्मों में काम किया था। साल 1999 में उनका भीषण कार एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वह मरते- मरते बची थी। एक्सीडेंट से ठीक होने के बाद उन्होंने अध्यात्म की राह अपना ली। साल 2013 में फिल्म का सीक्वल 'आशिकी 2' रिलीज हुई थी। फैंस को अब 'आशिकी 3' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।