फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा इंडस्ट्री के टॉप निर्देशक में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार के साथ काम किया है। उन्होंने 'मुल्क', 'अनेक', 'थप्पड़', 'भीड़' जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि अजय देवगन और मैंने साथ में साल 2007 में फिल्म 'कैश' में काम किया था।
इस फिल्म के बाद दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अनुभव और अजय के बीच किसी बात को लेकर अनबन है। अब इस खबर पर अनुभव ने अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें- बेतुके डांस के लिए ट्रोल हुईं उर्वशी, अब सफाई में कहा- अचानक से हो गया
क्या अनुभव और अजय में हुआ था झगड़ा
ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में अनुभव ने कहा, 'हमारे बीच में कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ। वह मुझसे बात नहीं करना चाहता है और मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या वजह है। 'कैश' के बनाने के बाद मैं उससे कभी नहीं मिला और मुझे नहीं पता कि वो मुझे इग्नोर क्यों कर रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि मैं ज्यादा सोच रहा हूं। हालांकि मैंने उसे कई बार टेक्सट मैसेज भी किया है जिसका जवाब मुझे नहीं मिला है। मैंने अपने दिमाग को समझा लिया कि ये मेरे मैसेज उसके दिमाग से निकल गए होंगे लेकिन 18 साल हो गए और हमारी कोई बातचीत नहीं हुई'।
झगड़े पर जवाब देते अनुभव ने कहा, 'हमारे बीच में कभी कोई अनबन नहीं हुई। प्रोड्यूसर और फाइनेंसर के बीच में अनबन हुई थी, मेरे साथ तो ऐसा नहीं था। उनसे पूछा गया कि आपके और अजय के बीच किसी गाने को लेकर अनबन हुई थी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे और अजय के बीच में किसी गाने को लेकर कोई अनबन नहीं हुई थी, ये सच नहीं है'।
18 साल से नहीं हुई दोनों की बात
ये भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: दीपिका ने बच्चों को बताया कैसे तनाव को करें दूर
अनुभव ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि मेरे पॉलिटिक्ल व्यू की वजह से अभिनेता नाराज हो गए हो। मैंने लोगों के राजनीतिक विचार धारा पर कई कमेंट किए हैं और हो सकता है मैंने उन्हें कुछ बता दिया हो। वह एकमात्र व्यक्ति नहीं थे जिसके बारे में मैंने कमेंट किया है। मैंने कई लोगों के बारे में कमेंट किया है लेकिन उन सबके साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। मैं उनका फैन हूं और एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुत इज्जत करता हूं।