भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी मदहोश कर देने वाली आवाज के दीवाने हैं। उनका गाना आते ही सभी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगता है। हाल ही में स्पॉटिफाई ने भारतीय सिंगर अरिजीत को दुनिया का सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाला कलाकार बताया है। अरिजीत ने टेलर स्विफ्ट, बिली एलीश, एड शीरन जैसे ग्लोबल सिंगर्स को पीछे छोड़ दिया है।

 

स्पॉटिफाई ने बताया कि 1 जुलाई 2025 को अरिजीत के 151 मिलियन फॉलोअर्स थे। उन्होंने 14 बार ग्रैमी जीत चुकी टेलर स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया है। टेलर को 139 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। 

 

यह भी पढ़ें- अनुराग की 'मेट्रो इन दिनों' से महसूस होगा जुड़ाव, जीता दर्शकों का दिल

अरिजीत ने सभी सिंगर्स को किया पीछे

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अरिजीत ने एड शीरन (121 मिलियन), बिली एलीष (114 मिलियन) और द वीकेंड (107.2 मिलियन) को पीछे छोड़ दिया है। इस साल अरिजीत का गाना 'धुन' (सैयारा से) 'जाने तू' (छावा) जैसे कई गाने टॉप स्ट्रीमर्स की लिस्ट में शामिल हैं। 2024 में केवल 3 कलाकार 100 मिलियन का आंकड़ा पार कर पाए थे। 

 

इस साल यह लिस्ट बढ़ी है जिसमें एरियाना ग्रांडे (105.8 मिलियन), एमिनेम (101.7 मिलियन) का नाम शामिल हुआ है। अरिजीत का हाल ही में हॉलीवुड सिंगर एड शीरन के साथ म्यूजिक वीडियो 'सफायर' आया था। इस गाने में एड शीरन के साथ अरिजीत सिंह और शाहरुख खान नजर आए थे।

 

यह भी पढ़ें- 'बॉर्डर 2' के लिए दिलजीत पर से हटा बैन, FWICE ने मेकर्स से कही यह बात

अरिजीत का करियर

अरिजीत के करियर की शुरुआत साल 2005 में रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से हुई थी। साल 2011 में उन्होंने 'मर्डर 2' के गाना 'फिर मोहब्बत' से डेब्यू किया था। उन्हें फेम 'आशिकी 2' के गाने 'तुम ही हो' से मिला था। इस गाने ने अरिजीत को रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने 'चन्ना मेरेया', 'आज से तेरी', 'तेरा यार हूं मैं' समेत कई हिट गाने गाए हैं। सिंगर की नेटवर्थ करोड़ों में है। अरिजीत सिंपल लाइफस्टाइल जीने के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। एक इंटरव्यू में सिंगर राहुल वैद्य ने बताया था कि अरिजीत सिंह लाइव परफॉर्मेंस के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं। उन्होंने सिंगर्स को सिखाया कि आपको अपने काम के हिसाब से पैसे मांगना चाहिए।