इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के बीच में कैट फाइट का जिक्र हमेशा होता रहता है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने अपने और रेखा से जुड़े किस्से का जिक्र किया है। उन्होंने लहरे रेट्रो को दिए इंटरव्यू में बताया कि रेखा ने उन्हें फिल्म 'मंगलसूत्र' से निकलवाया दिया था। इतना ही नहीं रेखा ने अरुणा के सीन्स को फिल्म 'औरत औरत औरत' से भी हटवा दिया था। अरुणा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की।
अरुणा ने कहा, 'प्रोड्यूसर्स की वजह से फिल्म औरत औरत औरत को बनते बनते 6 साल लग गए। मेरा बहुत अच्छा रोल था, सेंट्रल कैरेक्टर था। कोई भी व्यक्ति इस तरह का किरदार करना चाहेगा। फिर काफी लोगों की वजह से इस रोल कट करना पड़ा। रेखा जी हमारी, वह सीन्स देने ही नहीं देती थी कहती अरुणा का रोल बहुत अच्छा है'।
ये भी पढ़ें- 'मेरी बहनों और बेटी ने की हिंदुओं से शादी', लव जिहाद पर बोले आमिर
रेखा ने छीनी अरुणा से फिल्म 'मंगलसूत्र'
उन्होंने आगे बताया, 'रेखा ने मुझे एक फिल्म से बाहर निकलवा दिया। अरुणा ने बताया कि रेखा मेरी अच्छी दोस्त थीं और आज भी है लेकिन उन्होंने मुझे फिल्म 'मंगलसूत्र' से निकलवा दिया था। मैंने प्रोड्यूस से पूछा कि मुझे साइनिंग अमाउंट देने के बाद हटा क्यों दिया'।
उन्होंने कहा, 'रेखा जी नहीं चाहती हैं कि तुम इस फिल्म का हिस्सा बनो। जब मैंने रेखा से पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि अरुणा अगर तुम अपने किरदार को इतने अच्छे से निभाओगी तो मैं वैंप दिखने लगूंगी। इस वजह से मुझे उस फिल्म से हटा दिया गया। 'मंगलसूत्र' में रेखा के साथ अनंत नाग और प्रेमा नारायण मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
ये भी पढ़ें- आमिर ने साल 2016 में आखिरी दी थी हिट, 'सितारे जमीन पर' का क्या होगा?
अरुणा का फिल्मी करियर
अरुणा एक मशहूर अभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी मराठी, गुजराती, कन्नड़ सिनेमा में किया है। उन्होंने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है। 1970 और 1980 के दशक में उन्हें 'बॉबी', 'सरगम', 'सुहाग' और 'बेटा' जैसी फिल्मों से पहचान मिली। उन्होंने फिल्मों में मां और वैंप के रोल से लोकप्रियता मिलीं। फिल्मों के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा।