कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा चुनावों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। राहुल ने एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई थी और दावा किया था कि उस महिला ने अलग- अलग पोलिंग बूथों पर 22 बार वोट दिया है। इस महिला ने कभी स्वीटी तो कभी सीमा तो कभी सरस्वती के नाम से वोट डाला है। मामला बढ़ा तक तो ब्राजीलियन मॉडल ने वीडियो जारी कर अपना नाम बताया और कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
ब्राजीलियन मॉडल का नाम लरिसा नेरी है। कई लोगों ने उस मॉडल को लरिसा बोनेसी समझ लिया जो आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड हैं। इस कंफ्यूजन की वजह से लोग आर्यन की कथित गर्लफ्रेंड लरिसा बोनेसी को ट्रोल करने लगे।
यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस 19' को मिला एक्सटेंशन! जानिए कब होगा शो का ग्रैंड फिनाले?
आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के पीछे पड़े लोग
एक व्यक्ति ने लरिसा के इंस्टाग्राम कमेंट में लिखा कि तुम भारत में फेमस हो। दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'ब्राजील से आकर हरियाणा में वोट देने का शुक्रिया।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'भारतीय राजनीति में कुछ भी हो सकता है।' चौथे यूजर ने लिखा, 'राहुल गांधी ने आपको फेमस कर दिया।'

लरिसा नेरी ने वायरल फोटो का बताया सच
लरिसा नेरी ने अपने पोस्ट में कहा, 'दोस्तों मैं आपको एक जोक बताने जा रही हूं। यह बहुत भयानक है। भारत में चुनावों के लिए मेरी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुझे इंडियन कहा जा रहा है। क्या गड़बड़ है। जब मेरे दोस्त ने मुझे फोटो दिखाई तो मुझे यकीन नहीं हुआ। एक रिपोर्टर ने मेरा इंटरव्यू लेने के लिए मेरे वर्क प्लेस पर संपर्क किया।' एक रिपोर्ट में बताया गया कि लरिसा नेरी मॉडल नहीं बल्कि हेयर ड्रेसर हैं। यह उनकी पुरानी फोटो है। उन्होंने अपने एक दोस्त की मदद के लिए पोज दिया था।
यह भी पढ़ें- फरहान की फिल्म '120 बहादुर' का ट्रेलर हुआ रिलीज, भारत- चीन युद्ध पर बनी है फिल्म
कौन हैं लरिसा बोनेसी
लरिसा बोनेसी आर्यन खान को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी कोई बात नहीं की। लेरिसा एक मॉडल हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह 'गो गोवा गोन', 'देसी बॉयज' और 'सुबह होने दे' गाने में नजर आई थीं। लरिसा अभी इंडस्ट्री में अपना नाम बना रही हैं। वहीं, आर्यन खान ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से डेब्यू किया है। इस सीरीज को दर्शकों को भरपूर प्यार मिला।


