भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं। जी हां, राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के घर अगले साल नन्हा मेहमान आने वाला है। राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि 2025 में उनके पहले बच्चे का जन्म होगा। शादी के दो साल बाद आथिया मां बनने वाली हैं। 8 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दोनों ने अपने फैंस को ये कमाल की खबर सुनाई। 

 

पोस्ट में सुनाई खुशखबरी

केएल राहुल और आथिया ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'हमारा सुंदर आशीर्वाद बहुत जल्द आने वाला है' 2025। इस पोस्ट में 2025 लिखकर बच्चे के कदमों के निशान भी दिखाया गया है।' यहां देखिए पोस्ट:

 

 

सेलेब्स ने दी बधाई

बता दें कि इस पोस्ट के शेयर किए जाने के बाद से कई सेलेब्स आथिया और राहुल को बधाई दे रहे है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, 'OMG!बधाई हो! मैं आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं।' वहीं, रिद्धिमा कपूरा साहनी और हुमा करैशी ने दिल वाले इमोजी बनाए। 

 

पहले टेस्ट में कर सकते हैं ओपनिंग

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वो इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं। हालांकि, उनके लिए ये मैच अच्छा नहीं रहा लेकिन उम्मीद है कि वह मैदान में फिर से कमाल करेंगे। कयास लगाए जा रहे है कि 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में राहुल टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं।