फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन पर 16 जनवरी की देर रात घर में हमला हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हाल ही में उनकी सर्जरी हुई और अभी डॉक्टर्स की देख रेख कर रहे हैं। इस बीच उस ऑटोरिक्शा चालक का बयान सामने आया है जिसने हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। 

 

ऑटोरिक्शा चालक भजन सिंह राणा शुक्रवार को मीडिया के सामने आए और उस रात क्या हुआ, सबकुछ लोगों के सामने बताया। उन्होंने बताया कि देर रात करीब 2-3 बजे किसी ने मदद के लिए पुकारा तो मैंने देखा कि एक महिला ऑटो के लिए बुला रही है।

 

'खून से लथपथ एक आदमी बाहर आया'

 

चालक भजन सिंह ने कहा, 'मैं रात में गाड़ी चलाता हूं। रात के करीब 2-3 बजे मैंने देखा कि एक महिला ऑटो के लिए बुला रही थी। मुझे गेट के अंदर से रिक्शा के लिए आवाज़ें सुनाई दे रही थीं। जब मैंने यू-टर्न लिया और गेट पर अपनी गाड़ी रोकी, तो खून से लथपथ एक आदमी बाहर आया। उसके साथ 2-4 और लोग थे। उन्होंने उसे ऑटो में बिठाया। उन्होंने लीलावती जाने को कहा। मैंने उन्हें वहां छोड़ा दिया।' 

 

गर्दन और पीठ से खून निकल रहा था

 

चालक भजन सिंह ने कहा कि जब उन्होंने सैफ को अपने ऑटो में बैठाया तो उन्हें नहीं पता था कि ऑटो में पीछे बैठा शख्स सैफ अली खान है। उन्होंने कहा, ' जब मैंने शख्स को लीलावती छोड़ा तब मुझे पता चला कि वह सैफ अली खान हैं। मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ से खून निकल रहा था।'

 

डॉक्टर ने बताया कैसी है सैफ की हालत?

 

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उतमानी ने कहा कि सैफ अली खान असली हीरो है। हालांकि वह बहुत ही किस्मत वाले हैं। अगर चाकू उनकी पीठ में 2 मिलीमिटर से ज्यादा घुस जाता तो घाव बहुत गंभीर हो सकता था। उन्होंने आगे कहा, 'वह ठीक है। उनकी 5 घंटे तक सर्जरी चली थी और हमारी उम्मीद से बेहतर रिकवरी कर रहे हैं। उन्हें इस समय बेड रेस्ट दिया गया है। वह 2 से 3 दिन में डिस्चार्ज हो जाएंगे।'