टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। टाइगर के साथ फिल्म में हरनाज संधू, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं। 2021 में मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने वाली हरनाज संधू भी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। 'बागी 4' के ट्रेलर में धुआंधार ऐक्शन देखने को मिला है।

 

टागर श्रॉफ ने फिल्म में रॉनी का किरदार निभा रहे हैं जो अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ट्रेलर की शुरुआत दमदार डायलॉग से होती है, 'लव स्टोरी तो सुनी थी, पढ़ी थी लेकिन ऐसी ऐक्शन पैक लव स्टोरी फर्स्ट टाइम देखी। रोमियो, मजनूं, राझा सबको फेल कर दिया एक बागी ने।' इसके बाद टाइगर श्रॉफ की दमदार एंट्री होती है।

 

यह भी पढ़ें- 'सैयारा' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Param Sundari, पहले दिन पड़ी सुस्त

क्या है 'बागी 4' की कहानी?

रॉनी (टाइगर श्रॉफ) अपने प्यार अलीसा (हरनाज संधू) के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। क्या अलीसा सच में है या उसके दिमाग का फितूर। इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। ट्रेलर में संजय दत्त ने विलेन का किरदार निभा रहे हैं। संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के बीच में जमकर खूनखराब दिखाया जाता है। यह एक ऐक्शन थ्रिलर मूवी होगी। ट्रेलर में श्रेयस तलपड़े ने अपनी दमदार ऐक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचा।

यह भी पढ़ें- पत्नी से नहीं मिल रहे पवन सिंह, ज्योति ने लिखा, 'आत्मदाह ही रास्ता'

कब रिलीज होगी बागी 4?

टाइगर के साथ सोनम बाजवा भी दमदार ऐक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। वह भी दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया है। वहीं कई लोग फिल्म के ट्रेलर की तुलना रणबीर कपूर की फिल्म 'ऐनिमल' से कर रहे हैं। फिल्म के डायलॉग्स ने लोगों को खूब ध्यान खींचा है। यह हाई ऑक्टेन फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन ऐ. हर्षा ने किया है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।

पॉपुलर फ्रेंचाइजी है बागी

टाइगर श्रॉफ की बागी पॉपुलर फ्रेंचाइजी है। 2016 में इसकी शुरुआत हुई थी। फिल्म के पहले पार्ट में टाइगर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे। 'बागी 2' में टाइगर और दिशा पाटनी के साथ नजर आए थे। 'बागी 3' में टाइगर के साथ दिशा और श्रद्धा मुख्य भूमिका में थी। हालांकि बागी 3 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।