सलमान खान (Salman Khan) का शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है। कंटेस्टेंट्स पहले ही दिन से गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। मेकर्स शो की टीआरपी को बनाए रखने के लिए तमाम तरह की कोशिशे कर रहे हैं। इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान के शो में बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने एंट्री ली। अशनीर ग्रोवर ने सलमान खान से मुलाकात की। अशनीर को देखते ही भाईजान ने उनसे तीखें सवाल पूछे? अशनीर उन सवालों का जवाब नहीं दे पाए। शो के होस्ट सलमान ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर की फीस वाले बयान पर आड़े हाथ लिया। अशनीर ने ब्रांड एंबेसडर वाले बयान के लिए सलमान से माफी मांगी। बिजनेसमैन के बदले सुर को देखकर सलमान और दर्शक हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर अशनीर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सलमान ने लगाई अशनीर की क्लास
अशनीर जैसे ही स्टेज पर आते हैं सलमान कहते हैं कि आपने जो मेरे बारे में बोला है। वो कितना गलत है। आपने जो नंबर दिए थे वो भी गलत थे। आज आपका वैसा एटीट्यूड नहीं दिख रहा है जैसा वीडियो में थे। अशनीर सलमान से माफी मांगते हैं और कहते हैं कि आपको साइन करना हमारे लिए अच्छा रहा और स्मार्ट मूव था। सलमान ने कहा कि वो आपके लिए नहीं जिसने भी मुझे साइन किया है उन्हें फायदा ही हुआ है। मैं तो आपको जानता भी नहीं था। मैं आपकी टीम से मिला था। आप भी होंगे शायद। आपको सही लगता है इस तरह एक ही इंडस्ट्री में होकर इस तरह की बातें करना।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अशनीरअशनीर को लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सलमान ने अशनीर का घमंड तोड़ दिया। दूसरे यूजर ने लिखा, सलमान भाई ने अशनीर का दोगलापन निकाल दिया। तीसरे यूजर ने लिखा, अशनीर ग्रोवर की यहां लंका लग गई। यूजर्स अशनीर को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।