'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। शो में 6 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं। इस हफ्ते वीकेंड का वार में अशनूर कौर और शहबाज बदेशा बाहर हो गए। फिनाले वीक से एक हफ्ते पहले घर से बेघर होना दोनों कंटेस्टेंट्स के लिए किसी झटके से कम नहीं था। शो में मीडिया राउंड हुआ जहां पर पत्रकारों ने कंटेस्टेंट्स से सवाल किए। मीडिया राउंड के दौरान गौरव खन्ना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक को मीडिया के तीखे सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'जोकर बताया, फिर माफी मांगी,' अनुपम खेर से नसीरुद्दीन शाह का पंगा क्या है?
मीडिया ने घरवालों से पूछे तीखे सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने फरहाना से कहा, 'आप पहले से इतनी बदतमीज है या बिग बॉस के घर में आकर इतनी बदतमीज हुई है।' इस बात को सुनने के बाद सभी घरवाले हंसने लगते हैं। फरहाना ने जवाब देते हुए कहा, 'ये मेरी पर्सनैलिटी का हिस्सा है।' अमाल आप लोगों को धमकियां देते हैं। अमाल ने कहा, 'असली अमाल मलिक लोगों से भिड़ता है तो धमकी देता है।' तान्या आप वहां पर रोती हैं, जहां पर जरूरत नहीं होती है?
तान्या ने कहा, 'यह मेरी पर्सनैलिटी है और मैं ऐसी ही हूं।' गौरव आप ऐसी लोमड़ी है जो शेर के खाल में है। गौरव ने कहा, 'आप बिना गाली-गलौज करें, बिग बॉस जैसे शो में विनर बन सकते हैं।' शो का प्रोमो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे ज्यादा तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना को ग्रिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी हिट क्यों है? 'तेरे इश्क में' से लगाएंगे हैट्रिक
7 दिसंबर को है शो का फिनाले
शो का फिनाले होने में सिर्फ एक हफ्ता बचा हुआ है। इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लोगों को शो के विजेता का बेसब्री से इंतजार हैं। मेकर्स ने शो के फिनाले की छोटी सी झलक दिखाई है जिसमें अमाल मलिक परफॉर्म करते दिख रहे हैं।
