'बिग बॉस 19' टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल शो है। यह एक ऐसा शो है जिसमें कंटेस्टेंट्स की रियल पर्सनैलिटी देखने को मिलती है। 14 हफ्ते की जर्नी को पूरा करने के बाद अब शो में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं। फैंस ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले होगा। शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। मेकर्स ने इस बार पहले ही फिनाले की छोटी सी झलक शेयर कर दी है जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

 

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो सामने आ चुका है। प्रोमो में गौरव खन्ना, अमाल मलिक समेत बाकी कंटेस्टेंट्स दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो की शुरुआत सलमान खान के साथ होती है।

 

यह भी पढ़ें- पहले नाम तक नहीं जानते थे लोग, 'बिग बॉस' से इन कलाकारों को मिला स्टारडम

शो के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो आया सामने

प्रोमो में सलमान कहते हैं, '7 दिसंबर की रात होगी सबसे खास क्योंकि होने वाला है बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले।' प्रोमो में अमाल मलिक, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और मालती चाहर परफॉर्म करने वाले हैं। प्रोमो में सलमान ने बताया कि आप शो का ग्रैंड फिनाले जियो हाटस्टार पर रात 9 बजे से देख सकते हैं और कलर्स टीवी पर रात 10.30 बजे से देख सकते हैं। शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है।

 

 

सोशल मीडिया पर लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के लिए जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। कुछ सेलेब्स भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के लिए वोट अपील कर रहे हैं। कौन इस शो का विनर बनेगा? इस बात का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

 

यह भी पढ़ें- सामंथा ने कर ली दूसरी शादी, कौन हैं राज निदिमोरू?

कौन होंगे टॉप 5 कंटेस्टेंट्स?

रिपोर्ट्स के मुताबिक मालती चाहर टॉप 5 में नहीं हो सकती हैं क्योंकि अभी तक उन्हें सबसे कम वोट मिले। गौरव खन्ना टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर शो के पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं। टॉप 5 में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल शामिल का नाम सामने आ रहा है।