इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहादिवाली के मौके पर सलमान ने अमाल मलिक, गौरव खन्ना, शहबाज समेत कई घरवालों की क्लास लगाईइन सभी में से अमाल को सबसे ज्यादा फटकार पड़ीइस हफ्ते शो में अमाल के पिता डब्बू मलिक भी पहुंचे थेउन्होंने अमाल से कहा कि तुम लोगों से लड़ाई करो, झगड़ा करो लेकिन अपनी जुबान गंदी मत करो

 

अमाल ने सलमान को अपने अनुभवों से समझाने की कोशिश कीसलमान ने अमाल से कहा, 'कोई कुछ भी बोले मत करो रिएक्टसुष्मिता सेन ने बहुत ही खूबसूरत बात बोली थी कि दुनिया आपको आपके रिएक्शन्स पर जज करती हैदुनिया आपके रिएक्शन को याद करती है और यह सब जिंदगीभर चलता रहता हैमुझे पता कि वो 30- 30 साल पहले की बातें हैं, मनगढंत बातें, उनका मैं अभी तक भुगतान कर रहा हूंतुम्हें लगता है कि तुम ये सब हैंडल कर सकते होअमाल यह दुनिया बहुत चलाक है।'

 

यह भी पढ़ें- BB 19: वीकेंड पर सलमान ने अमाल को दी आखिरी वार्निंग, शहबाज पर भी फूटा गुस्सा

सलमान का छलका दर्द

सलमान ने कहा, 'जो चीजें मैंने कभी नहीं की है वो भी बिल फाड़े गए हैंमुझ पर इतने इल्जाम लगे और आज तक झेल रहा हूंक्या आप में उतनी मेंटस स्ट्रेथ है जो कि लोग कुछ भी बोलें और फिर भी आप रिएक्ट न करें। चैरिटी करो तो दिखावा लगे, इज्जत करो तो वह लोगों के लिए दिखावा है। इसी ने किया होगा। उसी ने किया होगा। क्या आप ये सब हैंडल कर सकते हो?'

 

सलमाने ने आगे कहा, 'अमाल जो चीजें आपको बताई जा रही हैं वे बहुत छोटी बातें हैं। मैंने और संजू ने जिन चीजों को सामना किया है आप उन्हें कभी हैंडल नहीं कर पाएंगे, पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो जाती है लेकिन सिर झुकाकर सब की बाते सुनना और ऐसी सिचुएशन में दिन रात काम करना आसान नहीं होता है।' सलमान ने अमाल से कहा कि यह उनकी तरफ से आखिरी वार्निंग है।

 

यह भी पढ़ें- कोटा फैक्ट्री से हाफ CA तक, छात्रों को आइना दिखाती हैं ये फिल्में

अमाल को क्यों पड़ी डांट?

दरअसल घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ था। इस टास्क के दौरान अमाल ने फरहाना की प्लेट से खाना छीन लिया। इतना ही नहीं प्लेट तोड़कर फेंक दी थी। साथ ही उनकी मां को बुरा-भला बोला था।