बॉलीवुड में आने वाला हर एक्टर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए आता है। कुछ लोगों को सफलता मिलती हैं। कुछ लोगों को सक्सेस नहीं मिलती है तो इंडस्ट्री छोड़ देते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही सितारे के बारे में बता रहे हैं जिसका करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने अपने करियर में करीब 14 फ्लॉप फिल्में दी थी लेकिन इस एक्टर की नेटवर्थ जानकर हैरानी होगी।
'मैं हूं ना एक्टर' की नेटवर्थ अल्लू अर्जुन, प्रभास, रणबीर से ज्यादा है। जी हां, आपने सही पढ़ा है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर जायद खान की। जायद खान संजय खान के भतीजे और फरदीन खान के भाई है। वह सुपरस्टार के परिवार से आते हैं।
करियर में दी 14 फ्लॉप फिल्में
जायद आखिरी बार 'मैं हूं ना' में शाहरुख खान, सुष्मिता सेन और अमृता राव संग मुख्य भूमिका में नजर आए थे। उन्होंने 'शादी नंबर वन', 'दस', 'फाइट कल्ब', 'युवराज' समेत कई फिल्में में काम किया था। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक हिट फिल्म दी है। साल 2015 में उनकी फिल्म 'शराफत गई तेल लेने' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी।
कमाई में जायद बॉलीवुड स्टार्स से निकले आगे
बॉलीवुड छोड़ने के बाद जायद ने कई स्टार्ट अप में इन्वेस्टमेंट किया। वह खुद बिजनेस मैनेजमेंट से ग्रेजुएट हैं। ET की रिपोर्ट के मुताबिक, जायद की नेटवर्थ 1500 करोड़ रुपये है। अगर इन रिपोर्ट्स का दावा सही है तो जायद कमाई के मामले में कई बॉलीवुड एक्टर्स से आगे हैं। रणबीर की नेटवर्थ 550 करोड़, प्रभास की 400 करोड़ और अल्लू अर्जुन की 350 करोड़ है। कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने फिल्मों के बाद बिजनेस में कदम रखा। उन्हें कामयाबी मिली। जायद से पहले विवेक ओबेरॉय को लेकर भी खबर सामने आई थी। विवके कमाई के मामले में बॉलीवुड के कई सितारों से आगे हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे बॉलीवुड छोड़ने के बाद उन्होंने बिजनेस सेक्टर में कदम रखा।