फिल्ममेकर बोनी कपूर अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी से बहुत प्यार करते हैं। कोई भी इवेंट हो वह अपनी पत्नी का जिक्र जरूर करते हैं। उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी भी अभिनेत्रियां हैं। खुशी ने इसी साल इंडस्ट्री में फिल्म 'लवयापा' से डेब्यू किया था। उनकी हाल ही में फिल्म 'नादानियां' रिलीज हुई थी। 'नादानियां' में खुशी लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाईं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी।

 

मीडिया से बात करते हुए बोनी ने कहा, 'खुशी और जाह्नवी अपनी मां के कदमों पर चलने की कोशिश कर रही हैं। दोनों अलग-अलग इंडस्ट्री में काम कर रही हैं'। फिल्म मेकर ने कहा, 'मैं अपनी बेटी खुशी की 'द आर्चीज', 'लवयापा' और 'नादानियां' सभी फिल्में देखी है।

 

ये भी पढ़ें- बादशाह की लोग क्यों करने लगे एप्पी ढिल्लों से तुलना, देखें वीडियो

 

बेटी खुशी संग बनाएंगे 'मॉम 2'

 

मैं 'नो एंट्री' के बाद बेटी के साथ फिल्म प्लानिंग कर रहा हूं। ये फिल्म 'मॉम 2' हो सकती है। उनकी मां ने भी अलग-अलग भाषाओं में टॉप स्टार्स के साथ काम किया था। मुझे उम्मीद है कि एक दिन खुशी ओर जूही भी एक दिन इस परफेक्शन लेवल पर पहुंचेंगी। श्रीदेवी की 'मॉम' साल 2017 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।

 

कब तक शुरू होगी नो एंट्री 2 की शूटिंग

 

प्रोड्यूसर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'नो एंंट्री 2' के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म में कई लीड एक्ट्रेसेस नजर आएंगी लेकिन अभी उनका नाम फाइनल नहीं हुआ है। 'नो एंट्री' फ्लोर पर जुलाई- अगस्त तक आ सकती है। अभी हमने कुछ एक्ट्रेसेस को लॉक किया है। कुछ के बारे में सोच रहे हैं। जल्द ही सबकुछ फाइनल हो जाएगा।

 

ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर साउथ से हिंदी की फिल्में क्यों पिछड़ी, आमिर ने दिया जवाब

 

इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है।  बोनी की फिल्म 'नो एंट्री' साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, फरदीन खान, सलमान खान और बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल मुख्य भूमिकाओं में थे। फैंस को इस फिल्म के सीक्वल के आने का बेसब्री से इंतजार है।