बॉस्को मार्टिस बॉलीवुड के पॉपुलर कोरियोग्राफ में से एक हैं। उन्होंने कई हिट गानों की कोरियोग्राफी की है। इस लिस्ट में 'झूम जो पठान', 'बैंग बैंग', 'तौबा तौबा' समेत कई गाने शामिल है। बॉस्को ने बीबीसी एशियन के नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें 'चुट्टमल्ले' गाने के लिए क्रेडिट नहीं मिला। इस गाने को लोगों को खूब पसंद किया है। इस गाने पर जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर ने डांस किया है। यह गाना फिल्म 'देवरा' का है।
उन्होंने कहा, 'एक गाने को बनाने में कड़ी मेहनत लगती है। उस गाने को बेस्ट दिखाने के लिए बहुत ज्यादा प्लानिंग करते हैं लेकिन जब गाना हिट हो जाता है तो कोरियोग्राफर को भूल जाते हैं। किसी भी गाने के हिट होने पर कोरियोग्राफर की तारीफ नहीं होती है बल्कि स्टार को लाइमलाइट मिलती है क्योंकि वह उसका चेहरा होता है'।
ये भी पढ़ें- मौसमी चैटर्जी ने खुद को जया बच्चन से बेहतर क्यों बताया था, अब दी सफाई
बॉस्को ने कहा,'कोरियोग्राफर को हमेशा पीछे कर दिय जाता है और कई बार को उन्हें अनदेखा कर दिया जाता है। मैं इसके बारे में बात की क्योंकि मुझे लगता है कि हमें इस बारे में बात करनी चाहिए। यह दिल दुखाने वाला होता है कई बार तो आपको अपना नाम क्रेडिट में भी देखने को नहीं मिलता है'।
जाह्नवी से नाराज दिखे बॉस्को
बॉस्को ने कहा, 'विक्की कौशल ने 'तौबा तौबा' के प्रमोशन के दौरान लोगों को बताया कि मैंने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है। इसी तरह से ऋतिक रोशन ने उन्हें 'मिशन कश्मीर' में क्रेडिट दिया था'।
उन्होंने आगे कहा, 'देवरा में जाह्नवी के सिजलिंग मूव्स की जमकर तारीफ हुई थी। काश जाह्नवी ने प्रमोशन के दौरान इसके बारे में बात की होती लेकिन कोई बात नहीं। अगर उन्हें तब एहसास नहीं हुआ तो अभी भी नहीं होगा। मुझे लगता है कि आपको अपने काम का क्रेडिट मिलना चाहिए। इन चीजों के लिए आपको बार- बार कॉल करके नहीं बोलना पड़ना चाहिए'।
ये भी पढ़ें- 'पापी पेट' के लिए जादूगर बने अमन वर्मा, वीडियो देख हैरान हुए यूजर्स
'देवरा' के 'चुट्टमल्ले' गाने में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी के शानदार डांस ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था। देवरा से जाह्नवी ने तेलूगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में जाह्नवी, जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं।