दुनियाभर में मशहूर कांस (cannes) फिल्म फेस्टिवल का 78वां संस्करण 13 मई से शुरू हो चुका है। इस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर से फिल्म जगत के कई सितारे शामिल होते हैं। मशहूर एक्टर टॉम क्रूज ने बुधवार ने इस फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाया। टॉम क्रूज 'मिशन इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग' फिल्म के प्रीमियर के लिए बुधवार रात को इस फेस्टिवल में शानदार अंदाज में नजर आए। साथ ही उन्होंने कांस के रेड कार्पेट पर अपनी फिल्म की स्टार कास्ट के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। टॉम क्रूज की फिल्म का प्रीमियर लोगों को बेहद पसंद आया और सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर टॉम क्रूज के काम की सरहाना की। 

 

कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 की दूसरी रात बुधवार को ग्रैंड थिएटर लुमियर में टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' का प्रीमियर दिखाया गया। लोगों को फिल्म का प्रीमियर इतना पसंद आया कि उन्होंने 5 मिनट से ज्यादा समय तक उनकी फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इस दौरान टॉम क्रूज ने अपने दिल पर हाथ रखकर भीड़ की तालियों का जवाब दिया। टॉम क्रूज ने फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के साथ एक इमोशनल पल साझा किया। उनके साथ मंच पर  निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के अलावा इस फिल्म की स्टार कास्ट हेले एटवेल, साइमन पेग, हन्नाह वाडिंगम, एंजेला बैसेट, एसाई मोरालेस, पोम क्लेमेंटिएफ और ग्रेग टार्जन डेविस भी थे।

 

ये भी पढ़ें- 'ग्राम चिकित्सालय' में छाए अमोल पराशर, 'ट्रिप्लिंग' में बने थे चितवन

 

 

टॉम क्रूज ने क्या कहा?


अभिनेता टॉम क्रूज ने इस फेस्टिवल में लोगों से मिल रहे प्यार के लिए उनका धन्यवाद किया। टॉम क्रूज ने कहा, 'यहां कांस में होना और इन पलों को जीना, सच में मैं तो ये सब सपने में भी नहीं देख सकता था।' उन्होंने फिल्म निर्देशक मैकक्वेरी की भी तारीफ की और कहा, 'मैं आपके साथ कई किस्म की फिल्में बनाने के लिए एक्साइटेड हूं।' जब उनसे पूछा गया कि वह अपने चाहने वालों से इस फिल्म के बाके में क्या कहना चाहते हैं तो टॉम क्रूज थोड़ा सोचते हैं फिर कहते हैं, 'मैं दर्शकों को नहीं बताना चाहता कि उन्हें क्या महसूस करना चाहिए। मेरे लिए दर्शकों के साथ संवाद सबसे जरूरी है। मैं चाहता हूँ कि वे खुद अनुभव करें, खुद कहानी से जुड़ें। मेरी फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें सिर्फ देखा नहीं जाता, उन्हें जिया जाता है।'

 

फिल्म निर्देशक हुए खुश


फिल्म के प्रीमियर के बाद जब 5 मिनट तक लोग खड़े होकर तालियां बजाते रहे तो टॉम क्रूज और फिल्म निर्देशक क्रिस्टोफर बहुत खुश नजर आए। फिल्म निर्देशक ने कहा, 'आपका यह रिस्पॉन्स ही है, जिसकी वजह से हम ऐसा काम कर पाते हैं। बड़े पर्दे का अनुभव ही है जिसकी वजह से हम ऐसा करते हैं। यहां आने और हमारा सपोर्ट करने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद। मैं इस असाधारण कलाकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह फिल्म महामारी और इंडस्ट्री की दो हड़तालों के दौरान बनाई गई थी।'

इस फिल्म की शूटिंग में टीम को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था और इसमें लंबा समय लग गया। उन्होंने आगे बताया, 'ये दोनों फिल्में सात साल की अवधि में बहुत अनिश्चितता के साथ बनाई गई थीं, यह फिल्म यहां खड़े इन सभी लोगों की कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं होती। यह दुनिया की सबसे असाधारण स्टार कास्ट है।'

 

ये भी पढ़ें- B ग्रेड फिल्म से की शुरुआत, नहीं बोल पाती थीं हिंदी, आज है सुपरस्टार

 

भारत में कब रिलीज होगी यह फिल्म?


हॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक एक्शन फिल्मों में से एक 'मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में टॉम क्रूज के चाहने वाले उन्हें एक बार फिर एथन हंट के किरदार में देख पाएंगे।

 

'मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' भारत में  17 मई को सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।  इस फिल्म के लिए टॉम ने अपने स्टंट का लेवल और अपग्रेड कर दिया है। फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले 24 घंटे में ही इस फिल्म के 11 हजार टिकट बिक चुके हैं।