साउथ सुपरस्टार नयनतारा की पिछले साल नवंबर में डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'बियॉन्ड द फेयरी टेल' रिलीज हुई थी। इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्सों को बताया है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री पर साउथ एक्टर धनुष ने केस कर दिया था। कल खबर आ रही थी कि नयनतारा पर 'चंद्रमुखी' के मेकर्स ने भी कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर केस किया है। अब इस खबर पर 'चंद्रमुखी' के मेकर्स ने अपना स्टेटमेंट जारी कर अपना जवाब दिया है।
प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि नयनतारा ने डॉक्यूमेंट्री में फुटेज का इस्तेमाल करने के लिए एनओसी मांगी थी। शिवाजी प्रोडक्शन ने नयनतारा के राउडी प्रोडक्शन को एनओसी सर्टिफिकेट जारी किया था। हमने उनसे कोई पैसों की मांग नहीं की है। उन्होंने एनओसी का दस्तावेज भी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन का अपना प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम 'राउडी पिक्चर्स' है।
'चंद्रमुखी' प्रोडक्शन ने नयनतारा के खिलाफ नहीं किया केस
साल 2005 में 'चंद्रमुखी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में नयनतारा और रजनीकांत लीड रोल में थे। फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया गया था। 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नयनतारा रजनीकांत के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।
धनुष ने किया है नयनतारा पर केस
धनुष ने नयनतारा और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 करोड़ का जुर्माना लगाया है। उनके वकील का कहना है कि नयनतारा ने बिना इजाजत के साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'नानम राउडी धान' के बीटीएस फुटेज का इस्तेमाल किया है। वहीं, नयनतारा का कहना था कि वह पिछले 2 साल से धनुष ने एनओसी मांग रही थी। जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो मैंने फिल्म के बीटीएस वीडियो का इस्तेमाल किया है जिस पर उनका कोई हक नहीं है। इस मामले को लेकर कोर्ट में अभी केस चल रहा है।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो नयनतारा आखिरी बार शाहरुख खान के साथ 'जवान' में नजर आई थी। उन्होंने जवान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग ने हिंदी बेल्ट के लोगों का दिल जीत लिया था। फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।