सोनी टीवी का पॉपुलर क्राइम थ्रिलर शो 'सीआईडी' इन दिनों सुर्खियों में हैं। शो में शिवाजी साटम एसीपी प्रद्युमन का लीड कैरेक्टर किरदार निभाते थे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था उनकी मौत हो जाएगी और उनके कैरेक्टर को खत्म कर दिया गया है। अब इस खबर को शिवाजी साटम ने कंफर्म कर दिया है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि मेरे किरदार को खत्म कर दिया गया है। मुझे सिर्फ कुछ दिनों के लिए ब्रेक चाहिए था।

 

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है और निर्माताओं को पता होगा कि शो में आगे क्या वाला है। मैंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया है और अगर मेरा ट्रैक खत्म हो गया है तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि मुझे यह नहीं बताया गया कि मेरा ट्रैक खत्म हो गया या नहीं। फिलहाल मैं शूटिंग नहीं कर रहा हूं'।

 

ये भी पढ़ें- CID में ACP प्रद्युमन की होगी मौत? 27 साल बाद शो को कहेंगे अलविदा

 

शिवाजी साटम बोले- मैंने ब्रेक लिया है

उन्होंने आगे कहा, 'मैं मई में अपने बेटे के साथ छुट्टियों पर जा रहा हूं। वह विदेश से भारत लौट रहा है। मैंने 22 साल तक एसीपी के किरदार को जिया है। मेरे जर्नी बहुत शानदार रही। इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मुझे लगता है हर किसी को ब्रेक चाहिए होता है। मैंने बहुत मेहनत की है। मेरा ट्रैक रहेगा या खत्म हो गया। यह बात सिर्फ मेकर्स जानते हैं।

 

शिवाजी साटम की जगह शो में एसीपी का किरदार पार्थ समथान निभाएंगे। पार्थ ने इस बात को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा, 'मुझे जब एसीपी के रोल के लिए कॉल आया तो मैं हैरान हो गया। मैंने अपने परिवार को इसके बारे में बताया। वे लोग इसे बहुत देर तक मजाक समझ रहे थे। बाद में उन्होंने मेरी बात को गंभीरता से लिया'।

 

ये भी पढ़ें-  'यूजलेस ट्रॉफी से बेहतर फैन की साड़ी,' कंगना ने यह क्यों कहा?

 

पार्थ समथान बने नए एसीपी

 

पार्थ ने कहा, 'मेरे लिए यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं शो में एसीपी आयुष्मान का रोल प्ले करूंगा। शो की कहानी को नए तरीके से दिखाया जाएगा। मैं इस आइकोनिक शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं'। अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं एसीपी प्रद्युमन के हत्यारों का पता लगाऊंगा क्योंकि मुझे उनकी टीम के लोगों पर भी शक है। साथ के साथ शो में साइड स्टोरी भी चलेंगी।

 

21 जनवरी, 1998 को 'सीआईडी' का पहला एपिसोड ऑनएयर हुआ था। करीब 20 साल तक सीआईडी टीवी पर टेलिकास्ट हुआ। 2018 में शो को बंद कर दिया गया था। 6 साल बाद फिर से इस शो को नए एपिसोड के साथ ऑनएयर किया गया है। आप इस शो को सोनी लिव और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।