CID Season 2 Promo: पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गई है। 90 के दशक के बच्चों का पसंदीदी शो 'सीआईडी' (CID) अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। एक बार फिर एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत अपने दमदार अंदाज में नजर आए। शो के दूसरे सीजन का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। नई कहानियों के साथ शो में नए कलाकार भी नजर आएंगे। 2 दशकों तक 'सीआईडी' ने दर्शकों को एंटरटेन किया है। एसीपी प्रद्युमन के फेवरेट डायलॉग 'दरवाजा तोड़ दया' और 'कुछ तो गड़बड़ है दया' ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। आज भी इन डायलॉग्स के मीम्स बनते हैं। मेकर्स ने क्राइम थ्रिलर शो का नया प्रोमो शेयर कर दिया है। ये शो 21 दिसंबर 2024 को सोनी टीवी पर ऑनएयर होगा। आप इस शो को हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे देख सकेंगे।

 

शो के प्रोमो की शुरुआत दया के साथ होती है। दया के पीठ में पट्टी बंधी होता है और वो उठाता है। इसके बाद दया दरवाजा तोड़कर धमाकेदार एंट्री लेता है। इसी के साथ दया दमदार डायलॉग बोलते हैं, 'दुश्मन भी मुझे मिटा नहीं पाए, मैं वापस आ गया, अपने लिए लड़ने और जो भूल गए है उसे याद दिलाने के लिए। दया इज बैक'।

 

यहां देखें CID 2 का प्रोमो

 

 

 

दयानंद शेट्टी शो में दया का रोल प्ले कर रहे हैं। दया उनका आइकोनिक कैरेक्टर है। इस कैरेक्टर ने उनके करियर पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है। दया ने कहा,' कुछ किरदार लोगों के दिलों दिमाग में छप जाते हैं। मुझे इस कैरेक्टर की वजह से दर्शकों को भरपूर प्यार मिला है'। उन्होंने कहा, 'दया का किरदार आज के पॉपुलर कल्चर का हिस्सा बन गया है जिस पर कई जोक्स और मीम्स बने हैं। मैं सीआईडी के दूसरे सीजन में फिर से दया का किरदार निभाने के लिए काफी उत्सुक हैं। मैं अपने दर्शकों को बताना चाहता हूं कि आपको दया को स्क्रीन पर देखने में उतना ही मजा आएगा। 27 अक्टूबर 2018 को सीआईडी का आखिरी एपिसोड ऑनएयर हुआ था। 20 साल तक ये शो टीवी पर टेलिकास्ट हुआ था।